सीईएस 2014 में इस बार क्‍या-क्‍या लांच हो सकता है?

|

लास वेगास में होने वाले इस बार के सीईएस 2014 में वियरेबल गैजेट की धूम रहेगी। दुनिया के सबसे बड़े टेक्‍नालॉजी ट्रेड शो सीईएस का शुभारंभ 7 जनवरी को होगा जो 10 जनवरी तक चलेगा। हर साल होने वाले सीईएस शो में दुनियां भर की कंपनियां अपने गैजेट लांच करती है। ये शो पिछले 15 सालों से सिन सिटी में हो रहा है। इस बार के सीईएस 2014 में उम्‍मीद की जा रही है टीवी और पीसी के सेगमेंट में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं सुनने में आ रहा है सीईएस 2014 में एंड्रायड और विंडो कंम्‍बीनेशन की डिवाइसेस भी पेश की जाएंगी। आईए जानते हैं इस बार के CES 2014 में कौन-कौन से नए गैजेट और तकनीक आ सकती हैं।

 

पढ़ें: आईफोन और आईपैड में कैसे करें हिन्‍दी टाइप

4 के वीडियो स्‍ट्रीमिंग
नेटफ्लिक्‍स के अनुसार वो 4 के वीडियो स्‍ट्रीमिंग टेस्‍ट कर रहा है, उम्‍मीद की जा रही है कंपनी 4 के रेज्‍यूलूशन से लैस अल्‍ट्रा एचडी टीवी सीईएस 2014 में पेश करे जिसमें कई प्री इंस्‍टॉल एप्‍लीकेशन और फीचर दिए गए होंगे। 4के एक तरह का मानक है जो स्‍क्रीन की क्‍वालिटी निधार्रित करता है। 4 के से पहले 2 के और उससे पहले 1080 पिक्‍सल क्‍वालिटी के गैजेट बाजार में पहले आ चुके हैं।

पढ़ें: बॉलिवुड के बाबूजी ट्विटर पर बनें 'ट्रेडिंग टॉपिक

4K video streaming

4K video streaming

नेटफ्लिक्‍स के अनुसार वो 4 के वीडियो स्‍ट्रीमिंग टेस्‍ट कर रहा है, उम्‍मीद की जा रही है कंपनी 4 के रेज्‍यूलूशन से लैस अल्‍ट्रा एचडी टीवी सीईएस 2014 में पेश करे जिसमें कई प्री इंस्‍टॉल एप्‍लीकेशन और फीचर दिए गए होंगे। 4के एक तरह का मानक है जो स्‍क्रीन की क्‍वालिटी निधार्रित करता है। 4 के से पहले 2 के और उससे पहले 1080 पिक्‍सल क्‍वालिटी के गैजेट बाजार में पहले आ चुके हैं।

Home automation

Home automation

इस बार सीईएस 2014 में होम ऑटोमेशन प्रोडेक्‍ट भी लांच किए जाएंगे जो आपके घर को सुरक्षित रखने के साथ उसे हाईटेक बना देंगे।

Smart sport accessories
 

Smart sport accessories

स्‍मार्ट स्‍पोर्ट एसेसरीज यानी इनकी मदद से आप न सिर्फ अपनी स्‍पोर्ट परफार्मेंस बेहतर कर सकेंगे बल्‍कि ये आपके कोच की भूमिका भी निभाएंगी। इनमें फिटनेस ट्रैकर जैसे गैजेट पेश किए जाएंगे।

Wearables

Wearables

फिटनेस ब्रेसलेट और गूगल ग्‍लास जैसे वियरेबल गैजेटों के बाद सीईएस 2014 में कई दूसरे गैजेट लांच किए जाने की उम्‍मीद है। इसके अलावा स्‍मार्टवॉच, एप्‍पल वॉच भी सीईएस शो के दौरान लांच की जा सकतीं हैं।

Robotics

Robotics

इस साल हो रोबोटिक्‍स कंपनिया ऐसे रोबोट सीईएस में पेश कर सकती हैं जो कीमत में कम और ज्‍यादा बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे। इनमें पॉवरफुल प्रोसेसर और सेंसर लगे होंगे जिन्‍हें आप अपने फोन और स्‍मार्टफोन से कंट्रोल कर सकेंगे। इसके अलावा कई दूसरी रोबोटिक्‍स एसेसरीज भी मार्केट में आ सकती हैं।

होम ऑटोमेशन
इस बार सीईएस 2014 में होम ऑटोमेशन प्रोडेक्‍ट भी लांच किए जाएंगे जो आपके घर को सुरक्षित रखने के साथ उसे हाईटेक बना देंगे।

स्‍मार्ट स्‍पोर्ट एसेसरीज
स्‍मार्ट स्‍पोर्ट एसेसरीज यानी इनकी मदद से आप न सिर्फ अपनी स्‍पोर्ट परफार्मेंस बेहतर कर सकेंगे बल्‍कि ये आपके कोच की भूमिका भी निभाएंगी। इनमें फिटनेस ट्रैकर जैसे गैजेट पेश किए जाएंगे।

पढ़ें: 2014 में खरीदिए ये 10 बेस्‍ट क्‍वॉड कोर एंड्रायड स्‍मार्टफोन

पहनने वाले गैजेट
फिटनेस ब्रेसलेट और गूगल ग्‍लास जैसे वियरेबल गैजेटों के बाद सीईएस 2014 में कई दूसरे गैजेट लांच किए जाने की उम्‍मीद है। इसके अलावा स्‍मार्टवॉच, एप्‍पल वॉच भी सीईएस शो के दौरान लांच की जा सकतीं हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X