उबर ने शुरु की नई सर्विस, टैक्‍सी नहीं कुछ और है ये

उबर ने अपनी नई सर्विस UberEATS भारत में लांच कर दी है जिसे फिलहाल मुबंई में शुरु किया गया है जल्‍द ही ये दूसरे शहरों में भी शुरु की जाएगी।

By Rahul
|

क्‍या है उबरइट्स (UberEATS)

अब घर बैठे मोबाइल से सिर्फ पिज्‍जा नहीं पूरा खाना मंगाया जा सकता है ये तो आप सबको पता ही होगा, मुबंई, बेंगलुरु जैसे शहरों में एप से खाना मंगाने वाली ढेरों सर्विसेज़ चल रही है जो दिन रात किसी भी समय खाने का आर्डर लेती है और आपके घर तक पहुंचाती हैं। food panda, just eat, travel khana, faasos कुछ जाने-माने नाम हैं। इसी लिस्‍ट में अब उबर का नाम भी जुड़ चुका है।

उबर ने शुरु की नई सर्विस, टैक्‍सी नहीं कुछ और है ये

वहीं उबर जिसकी कैब सर्विस चलती है, अब उबरईट्स (UberEATS) के नाम से ये खाना भी घर तक पहुंचाएगी। उबरईट्स New York, Los Angeles, Chicago, Austin, San Francisco, Dallas, Seattle, Houston, Washington, D.C., Atlanta में अपनी सर्विस पहले से ही दे रही है।

STEP- 1

STEP- 1

सबसे पहले फोन में उबर एप आपेन करें, इसके बाद जिस तरह का खाना मंगाना है उसे सर्च करें। 

फिलहाल मुंबई में मिलेगी इसकी सुविधा

फिलहाल मुंबई में मिलेगी इसकी सुविधा

फिलहाल उबर ने अपनी नई सर्विस को सिर्फ मुंबई में ही लांच किया है जल्‍द इसे दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता के अलावा दूसरे शहरों में लांच किया जाएगा।

STEP- 2

STEP- 2

इसके बाद आपको जिस तरह का खाना मंगाना है उसे सर्च करें।

STEP- 3

STEP- 3

अब आप अपनी लोकेशन डालें जिस पर आपको खाना मंगाना है।

STEP- 4

STEP- 4

अगर आप पहली बार एप यूज़ कर रहे हैंं तो उसमें पेमेंट ऑप्‍शन चेक कर लें और सही मेल डालें। 

STEP- 5

STEP- 5

खाना बुक करने के बाद मैप में चेक कर सकते हैं कि आपकेे खाने की लोकेशन क्‍या है। 

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Uber's standalone food delivery service UberEATS has arrived in Mumbai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X