एलजी और सैमसंग को टक्‍कर देने जल्‍द आ रही है आईवॉच

|

एपल ने अभी अपनी नई स्‍मार्टवॉच लांच करने के बारे में कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी है लेकिन जानकारों की मानें तो एपल ने स्‍विस वॉचमेकर कंपनी के कुछ एग्‍ज्‍यूकीटिव को हायर किया है। वही दूसरी ओंर एक न्‍यूज एजेंसी के अनुसार नई एपल स्‍मार्टवॉच को 1.3 और 1.5 इंच के दो फ्लेक्‍सिबल डिस्‍पले में लांच किया जा सकता है।

 

वहीं लग्‍जरी घड़ी बनाने वाली कंपनी टैग ह्युअर ने भी इस बात की पुष्‍टी की है कि उनकी कंपनी के सेल्‍स वाइस प्रेसिडेंट पैट्रिक प्रुनिऑक्स ने सोमवार को कंपनी से रिजाइन करके एपल ज्‍वाइन किया है। जबकि एपल ने इस बारें में कोई भी बयान अभी तक नहीं दिया है। कहा जा रहा है एपल अपनी नइ स्‍मार्टवॉच को फ्लेक्‍सिबल डिस्‍प्‍ले के साथ बाजार में उतार सकती है।

कुकू स्‍मार्टवॉच

कुकू स्‍मार्टवॉच

कुकू वॉच आप अपने आईफोन के अलावा एंड्रायड डिवाइस से कनेक्‍ट कर सकतें, वॉच की मदद से आप इनकमिंग कॉल, आउटगाइंग कॉल, मेसैज, कैलेंडर रिमाइंडर के अलावा और कई चीजों के एलर्ट पा सकते हैं। कुकू वॉच पूरी तरह से वॉटप्रूफ है यानी इसे आप रोजमर्रा के घरेलू काम करते समय भी पहन सकते हैं।

सोनी स्‍मार्टवॉच

सोनी स्‍मार्टवॉच

सोनी स्‍मार्टवॉच में ब्‍लूटूथ कनेक्‍टीविटी के साथ एंड्रायड प्‍लेटफार्म दिया गया है जिसकी मदद से आप कॉल, मैसेज, ईमेल और सोशल नेटवर्किंग साइट एक्‍सेस कर सकते है। सोनी स्‍मार्टवॉच में 1.3 इंच की ओलिड टच स्‍क्रीन दी गई है। साथ ही आप वॉच में अपनी पंसद के कई कलर ऑप्‍शन चूज कर सकते हैं।

आईएम वॉच
 

आईएम वॉच

आईएम वॉच में भी सोनी वॉच की तरह आप मेल, फोन कॉल, फोन मैसेज सेंड कर सकते हैं। आईएम वॉच में एंड्रायड प्‍लेटफार्म के साथ 4 जीबी रोम और 600 एमएएच बैटरी दी गई है जो 2 घंटे का बैटरी बैकप देती है। जबके स्‍टैंड बॉय मोड में रखने पर 48 घंटे का बैटरी बैकप देती है। हालाकि भारत में इसकी कीमत 21490 रुपए है जो भले ही थोड़ी ज्‍यादा हो लेकिन ये दुनिया की पहली ऐसी स्‍मार्टवॉच है जिसमें एक साथ इतनी सारी खूबियां दी गईं हैं।

सैमसंग गियर 2 नियो

सैमसंग गियर 2 नियो

कीमत- 15,450 रुपए
1.63 इंच की स्‍क्रीन, 320x320 पिक्‍सल डिस्‍प्‍ले , सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन
टाइजेन
ड्युल कोर 1000 मेगार्हट प्रोसेसर
4 जीबी इंटरनल मैमोरी
512 एमबी रैम
300 एमएएच लियॉन बैटरी

सोनी स्‍मार्टवॉच 2

सोनी स्‍मार्टवॉच 2

कीमत- 13,491 रुपए
1.6 इंच की एलसीडी स्‍क्रीन, 176x220 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
डस्‍टप्रूफ, वॉटरप्रूफ
एंड्रायड 4.0 आईसक्रीम सैंडविच ओएस
एनएफसी
3.5 एमएमए ऑडियो जैक

सैमसंग गियर 2

सैमसंग गियर 2

कीमत- 21,550 रुपए
1.63 इंच की स्‍क्रीन, 320x320 पिक्‍सल डिस्‍प्‍ले, सुपर एमोल्‍ड स्‍क्रीन
टाइजेन ओएस
ड्युल कोर 1000 मेगाहर्ट प्रोसेसर
2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
4 जीबी इंटरनल मैमोरी
512 एमबी रैम
300 एमएएच लियॉन बैटरी

 सैमसंग गैलेक्‍सी गियर -V7000

सैमसंग गैलेक्‍सी गियर -V7000

कीमत- 19,990 रुपए
1.63 इंच की स्‍क्रीन, 320x320 पिक्‍सल डिस्‍पले, सुपर एमोल्‍ड
एंड्रायड 4.3 जैलीबीन ओएस
800 मेगाहर्ट प्रोसेसर
1.9 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
एनएफसी
4 जीबी इंटरनल मैमोरी
512 एमबी रैम
315 एमएएच लियॉन बैटरी

जेडजीपैक्‍स एंड्रायड स्‍मार्टफोन

जेडजीपैक्‍स एंड्रायड स्‍मार्टफोन

कीमत- 15,599 रुपए
1.54 इंच की टच स्‍क्रीन
एंड्रायड स्‍मार्टवॉच
2 मेगापिक्‍सल कैमरा
ड्युल कोर 1 गीगाहर्ट
4 जीबी मैमोरी
सिम कार्ड स्‍लॉट
वाईफाई, ब्‍लूटूथ, जीपीएस

 
English summary
Apple has dropped just about all pretense as to whether or not it's working on a smartwatch by hiring one of the most high-profile executives in the luxury watch industry.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X