एंड्रायड यूज़र्स के लिए आया व्हाट्सएप का नया फीचर

व्हाट्सएप ने अपना नया फीचर एंड्रायड यूज़र्स के लिए भी पेश कर दिया है।

By Agrahi
|

व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूज़र्स के लिए एक नया और मजेदार फीचर पेश किया है। यह नया फीचर यूज़र्स को उनकी फेवरेट चैट्स पिन करने की सुविधा देता है। बीटा वर्जन पर इस फीचर को करीब एक महीने से ट्रायल पर रखा गया था। अब जाकर यह फीचर एंड्रायड यूज़र्स के लिए पेश किया गया है।

 
एंड्रायड यूज़र्स के लिए आया व्हाट्सएप का नया फीचर

व्हाट्सएप वैसे तो हमेशा ही अपने यूज़र्स के लिए कुछ नया और कुछ बेहतर पेश करता है। लेकिन पिछले कुछ समय से एप ने काफी शानदार फीचर पेश किए हैं जो कि यूज़र्स के लिए बेहद काम के हैं।

 
एंड्रायड यूज़र्स के लिए आया व्हाट्सएप का नया फीचर

अब इस पिन चैट फीचर की ही बात कर लीजिए। इस फीचर के जरिए उन तीन चैट्स को टॉप पर पिन कर सकते हैं जिससे वह सब से ज्यादा बात करते हैं। इनमें आपके कांटेक्ट से कोई भी लोग शामिल हो सकते हैं। ऐसे में यदि आप कई सारे ग्रुप्स में एड हैं और बार बार ग्रुप्स के मैसेज से आप जिन्हें मैसेज करना चाहते हैं उनका चैट काफी पीछे को गया है तो आप उस चैट को पिन कर उसे टॉप पर एड कर सकते हैं।

यह ठीक वैसे ही काम करता है जैसे फेसबुक का पिन पोस्ट। फेसबुक पर आप पोस्ट को पिन कर उसके बाद जितने भी पोस्ट करें वो टॉप पर ही रहता है ऐसे ही यह चैट भी टॉप पर ही रहेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp adds Pinned Chats feature for Android devices. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X