वाट्स एप का नया अपडेट, डिजाइन के साथ बदले आईकॉन

|

मैसेजिंग की दुनिया में नंबर वन वाट्स एप के लिए एक नया अपडेट जारी किया गया है, इस अपडेट में वाट्स एप की मैटेरियल डिजाइन और आईकॉन बदले गए हैं। हालाकि अपडेट अभी एंड्रायड या फिर किसी दूसरे प्‍लेटफार्म में जारी नहीं किया गया है मगर एपीके फाइल में ये अपडेट आ चुका है।

पढ़ें: टिप्‍स जो आपके व्‍हाट्स ऐप एकाउंट को बनाएंगी और आसान

अगर आप अपडेट का इंतजार नहीं करना चाहते तो एपीके फाइल को डाउनलोड करके वाटस एप को अपडेट कर सकते हैं।

वाट्स एप का नया अपडेट, डिजाइन के साथ बदले आईकॉन

नए अपडेट में सबसे बड़ा बदलाव इसके टाइटल बार में होगा। 2.12.38 वर्जन इंस्‍टॉल होने के बाद टाइटल बार ग्रीन कलर का हो जाएगा। इसके अलावा चैट विंडो में भी कुछ नए फीचर दिए गए है जैसे वायस मैसेज रिकार्ड करने का ऑप्‍शन अब पॉपअप अटैचमेंट में भी मिलेगा। पॉपअप अटैचमेंट यानी जहां पर आपको फोटो, वीडियो अटैच करने के ऑप्‍शन मिलते हैं।

पढ़ें: टॉप 10 टिप्‍स जो आपके एंड्रायड फोन को रखेंगी सुरक्षित

इसके अलावा वाट्सएप में कई गहरे रंग को साफ कर दिया गया है, यानी उसे प्‍लेन लुक दिया गया है। अपडेट के बाद ग्रुप चैट इमेज भी बड़ी आएगी जिसे आप मिनिमाइज भी कर सकते हैं। एप में फोटो और वीडियो शेयर करने वाले पैनल का लेआउड भी पहले से थोड़ा हल्‍का और साफ दिखेगा।

वाट्स एप का नया अपडेट, डिजाइन के साथ बदले आईकॉन

सेटिंग, कॉल और चैट के आईकॉन डिज़ाइन भी कुछ बदली गई है। अगर आप कॉल पर है तो वाट्स एप मैसेज एक बबल पॉपअप के रुप में आएगा साथ ही चैट विंडो में अपरीड मैसेज और मिस्‍ड कॉल की जानकारी भी मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Popular messaging app WhatsApp has finally received a Material Design make-over as well as a much-improved layout and new icons.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X