रोमिंग में यूज़ करिए फ्री वाट्सएप, जानिए कैसे ?

By Rahul
|

वाट्सएप दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्‍लटफार्म है जिसमे करीब 700 मिलियन यूजर एक्‍टिव रहते हैं। इस यूजर बेस को और बढ़ाने के लिए एक इंटेलियन कंपनी ने अलग तरीका निकाला है जिसका नाम है वाट्सएप सिम, ये देखने में भले ही साधारण सिम की तरह हो मगर दुनिया में कहीं पर भी आप इस सिम की मदद से फ्री वाट्स एप यू़ज कर सकते हैं। इस सिम को 140 देशों में यूज किया जा सकता है।

पढ़ें: अब वेबब्राउजर में भी यूज़ कर सकेंगे वाट्सएप

रोमिंग में यूज़ करिए फ्री वाट्सएप, जानिए कैसे ?

इस सिम को बनाने वाली कंपनी Zeromobile की सीईओ Manuel Zanella Rngineer इसे फ्यूचर कम्‍यूनिकेशन का नया जरिया बताती है। मैन्‍युल के अनुसार जब भी आप ट्रैवल करते हैं डेटा कनेक्‍टीविटी सबसे बड़ी दिक्‍कत होती है। हमेशा आपके आस पास वाईफाई कनेक्‍टीविटी हो ये जरूरी नहीं।

पढ़ें: देखिए 10 गैजेट्स जो आपको बनाएंगे नेक्‍ट जेम्‍सबॉड

रोमिंग में यूज़ करिए फ्री वाट्सएप, जानिए कैसे ?

इस सिम कार्ड को लेने के लिए यूजर को 714 रुपए देने होंगे जिसमें अनलिमिटेड मैसेज करने के अलावा दुनिया भर में फ्री वाट्स ऐप यूज करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ये भी प्‍लान कर रही है वाट्स एप साइट में इस सिम को सेल किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp is one of the most popular instant messaging services worldwide, with the company recently announcing 700 million monthly active users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X