जानिए 5जी फोन से जुडी ये खास बातें..!

By Super
|

धीरे-घीरे चर्चा बटोरने वाले 4-जी स्मार्टफोन की लोकप्रियता कम होने वाली है। चूंकि बाजार में मोबाइल नेटवर्क की पांचवी पीढ़ी यानी 5जी नेटवर्क के भविष्य में आने की बात की जा रही है। इस तकनीक के आने के बाद आप इंटरनेट से केवल 1 सेकेंड में 100 फिल्में एकसाथ डाउनलोड कर सकते हैं।

ये 5 सिंपल स्टेप्स बचा सकते हैं मोबाइल इंटरनेट डाटा..!ये 5 सिंपल स्टेप्स बचा सकते हैं मोबाइल इंटरनेट डाटा..!

विशेषज्ञों की मानने तो एक नये तरह की क्रांति के सूत्रपात में 5जी तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका होगी जोकि पूरे विश्व में अनेक क्षेत्रों के अंतर्गत बड़े परिवर्तनों को जन्म देगी।

3,799 रुपए में स्‍पाइस ने उतारा 3जी स्‍मार्टफोन नेक्‍सियन3,799 रुपए में स्‍पाइस ने उतारा 3जी स्‍मार्टफोन नेक्‍सियन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह तकनीक विदेशों के साथ भारत में भी विकसित की जा रही हैं। चलिए आपको इसके बारे में जानकारी दिए देते हैं-

कब तक आएगी 5जी तकनीक!

कब तक आएगी 5जी तकनीक!

वैज्ञानिकों की माने तो 5जी तकनीक पांच साल बाद 2020 में हमारे सामने आ सकती है। उस समय आज का कोई भी स्मार्टफोन उस तकनीक का उपयोग नहीं कर सकेगा। मोबाइल निर्माताओं के सामने 5जी सपोर्टेड मोबाइल बनाने की भी एक बड़ी चुनौती रहेगी। इस तकनीक से आपकी डाॅटा स्पीड 100 गीगाबाइट्स प्रति सैकेण्ड तक पहुंच जाएगी अर्थात् सौ फिल्में एक साथ एक सैकेण्ड में डाउनलोड हो सकेगी। 5जी तकनीक में न्यू रेडियो एक्सेस (एनएक्स), नई पीढ़ी का एलटीई एक्सेस तथा बेहतर कोर नैटवर्क होगा। इससे डाटा के तीव्र आदान-प्रदान के साथ ही इन फोनों पर इंटरनेट ऑफ थिंग्स या आई.ओ.टी. की सुविधा भी मिल सकेगी।

कब तक आएगी 5जी तकनीक!

कब तक आएगी 5जी तकनीक!

अगले कुछ वर्षों में भारत में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए 5जी तकनीक लाॅन्च हो सकती है। चूंकि कुछ कंपनियां इसकी तैयारियों में जुट चुकी है। यह बात दूसरी है कि फिलहाल अभी तक 2जी/3जी का दौर ही चल रहा है और 4जी तकनीक तो अभी तक शुरुआती दौर में ही है। वहीं बात करें विश्व के दूसरे देशों की तो वहां 5जी तकनीक पर बहुत तेजी से काम हो रहा है। ‘इंडियन एक्सप्रेस' में छपी रिपोर्ट की माने तो भारत में वर्ष 2020 तक मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी का क्षेत्र सौ प्रतिशत तक पहुंच जायेगा व इसमें से आधा नेटवर्क 3जी व 4जी का होगा। जबकि उस समय दुनिया में इनोवेशन का अगला चरण 5जी के रूप में प्रदर्शित होगा।

कब तक आएगी 5जी तकनीक!

कब तक आएगी 5जी तकनीक!

वैज्ञानिकों को 5जी तकनीक के लिए एक से दो गीगाहट्र्ज की चैनल बैण्डविड्थ इस्तेमाल करने वाला एंटीना विकसित करना होगा जोकि वर्तमान में 4 जी के लिए 20 मैगाहट्र्ज ही है। 2020 तक इंटरनेट से कनेक्टेड बहुत सारे नये गैजेट आ सकते हैं। वीडियो ट्रैफिक 22 गुना तक बढ़ जायेगा। स्मार्टफोन टेलीविजन की तरह होगे जिसमें यूजर्स लाइव फिड्स प्राप्त करते हैं।

कब तक आएगी 5जी तकनीक!

कब तक आएगी 5जी तकनीक!

5जी तकनीक में बहुत बड़ी स्पेक्ट्रम बैण्डविड्थ का इस्तेमाल होगा। फिलहाल अधिकांश मोबाइल एंटीना 10-20 मेगाहट्र्ज बैंडविड्थ पर ही काम करते हैं, जबकि 5जी में 2 गीगाहट्र्ज बैण्डविड्थ पर काम करने वाले मोबाइल विकसित करने पड़ेंगे। इसलिए स्मार्टफोन नेटवर्क तकनीक विकसित करने में वैज्ञानिकों को इतना समय लग रहा है।

कब तक आएगी 5जी तकनीक!

कब तक आएगी 5जी तकनीक!

दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन की मोबिलिटी रिपोर्ट की माने तो विश्व में साल 2021 तक 5जी सुविधा से लैस मोबाइल फोनों की संख्या 15 करोड़ पर पहुंच जाएगी। 4जी मोबाइल की तुलना में 5जी मोबाइल की बिक्री अधिक तेजी से बढ़ेगी। 5जी नेटवर्क के व्यावसायिक प्रयोग का आरंभ 2020 से होने का अनुमान लगाते हुए कहा गया है कि 2021 में 5जी मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या में सबसे अधिक बढ़ोतरी दक्षिण कोरिया, जापान, चीन तथा अमरीका में होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
this post will give you an insight on the 5G and everything you need to know about the next-generation wireless telecommunication and how it will help you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X