सबसे बेस्‍ट बजट स्‍मार्टफोन कौन सा है ?

|

बेस्‍ट बजट स्‍मार्टफोन किसे कहते हैं, इस सवाल का जवाब शायद आज के स्‍मार्टफोन मार्केट को देखकर नहीं दिया जा सकता क्‍योंकि सभी एक दूसरे से किसी न किसी फीचर में बेस्‍ट है, कोई अपनी कैमरा क्‍वालिटी के जाना जाता है तो कोई अपनी रैम और प्रोसेस के लिए, ऐसे में बेस्‍ट स्‍मार्टफोन की परिभाषा देना थोड़ा मुश्‍किल होगा, हां बजट स्‍मार्टफोन का चुनाव आप जरूर कर सकते हैं। हालाकि इसके लिए भी आपको मार्केट में थोड़ी रिसर्च करनी पड़ेगी।

पढ़ें: इन 5 तरीकों से सेव करें अपना मोबाइल डेटा

आईए जानते हैं बजट स्‍मार्टफोन का चुनाव कैसे करते हैं। इसके लिए हमने 3 फोन सलेक्‍ट किए हैं पहला श्‍याओमी रेडमी 2, लिनोवो A6000, मोटो E सेकेंड जनरेशन

पढ़ें: वाट्स एप में कैसे शेयर करें मैसेज, कांटेक्‍ट और लोकेशन ?

Design

Design

रेडमी 1 एस के अगले वर्जन रेडमी 2 का साइज स्‍मार्टफोन के लिहाज से एकदम परफेक्‍ट है, इसमें 4.7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो लिनोवो ए 6000 और मोटो ई 2 से बड़ी है। अगर आप सिंपल डिज़ाइन स्‍क्रीन वाला फोन चाहते हैं तो डिज़ाइन के लिहाज से श्‍याओमी रेडमी 2

Display

Display

4.7 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन 720x1280 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है, इसकी स्‍क्रीन में 312 पिक्‍सल पर इंच का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा गोरिल्‍ला ग्‍लास 2 प्रोटेक्‍शन इसे और बेहतर बनाता है।

Hardware
 

Hardware

क्‍वाड कोर 1.2 गिग क्‍वॉलकॉम S410 SoC प्रोसेसर फोन में बड़े गेम रन करने में मदद करता है साथ में ड्युल सिम, 2जी, 3जी और 4जी बैंड 3 सपोर्ट दिया गया है। इसमें 2,200 एमएएच बैटरी लगी हुई है जो एक दिन का बैटरी बैकप देती है। फोन की एक और खास बात है ये ओटीजी डिवाइस सपोर्ट करती है यानी आप ओटीजी केबल की मदद से सीधे पेन ड्राइव भी लगा सकते हैं।

OS

OS

श्‍याओमी में एंड्रायड 4.4 किटकैट के साथ MIUI 6 इंटरफेज़ दिया गया है जो एंड्रायड लॉलीपॉप की तरह स्‍मूद तो नहीं है लेकिन हां इसमें आपको कस्‍टमराइजेशन के कई ऑप्‍शन मिल जाएंगे। हालाकि इसमें लॉलीपॉप अपडेट कब तक आएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।

Camera

Camera

रेडमी 2 में 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा फ्लैश के साथ लगा हुआ है जिसमें एचडीआर और बीएसआई सेंसर सपोर्ट भी दिया गया है यानी कम रोशनी में भी ब्राइट फोटो खींच सकते हैं।

Price

Price

8,599 रुपए के रेडमी 2 को अगर आप इसी रेंज के किसी दूसरे स्‍मार्टफोन से कंपेयर करेंगे तो रेडमी 2 में ज्‍यादा फीचर और पॉवरफुल हार्डवेयर मिलेगा। अगर आप इस रेंज से ऊपर नहीं जाना चाहते तो रेडमी 2 को खरीद सकते हैं।

Design

Design

लिनोवो A6000 की डिज़ाइन काफी बोरिंग है, जिसे देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कंपनी ने इसकी डिज़ाइन को लेकर ज्‍यादा जोर नहीं दिया है। इसमें 5 इंच की स्‍क्रीन दी गई है मगर इसे पकड़ना काफी आसान है है यानी बड़ी स्‍क्रीन में भी इसे अराम से कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा इसका वेट भी इस कैटेगिरी के स्‍मार्टफोन में काफी कम है।

Display

Display

रेडमी 2 के मुकाबले लिनोवो ए 6000 में ज्‍यादा र्शाप स्‍क्रीन दी गई है इसका कारण है ज्‍यादा स्‍क्रीन पिक्‍सल, मगर फोन में गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन नहीं है जो इसका एक माइनस प्‍वाइंट है।

  Hardware

Hardware

64 बिट स्‍नैपड्रैगन 410 एसओसी प्रोसेसर इस कीमत में इसे पॉवरफुल प्रोसेसर बनाता है, इसके साथ ड्युल सिम और मल्‍टीटास्‍किंग ब्रीज की मदद से कई एप एक साथ आराम से रन करती हैं। 2,300 एमएएच बैटरी को यूजर निकाल सकता है, जो एक बार चार्ज होने पर फुलडे बैटरी बैकप देती है।

Price

Price

फिलहाल लिनोवो A6000 फ्लिपकार्ट से हटा दिया गया है क्‍योंकि इसकी जगह ए 7000 बाजार में आ गया है। मगर फिर भी अगर आपको A6000 कहीं पर मिलता है और डिज़ाइन की जगह आपको कम कीमत में अच्‍छा हार्डवेयर चाहिए तो लिनोवो 6000 ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you're looking for cheap mobile phones or the best budget smartphone then you've come to the right place.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X