दिनभर करते हैं गूगल सर्च, लेकिन गूगल ही क्यों ? नहीं जानते तो ये पढ़िए

सर्च इंजन में सर्च रिजल्ट देने वाली टर्म को अल्गोरिदम कहा जाता है। इस अल्गोरिदम के हिसाब से खोजे गए शब्दों को कई फैक्टर्स से जोड़कर उनका सर्च रिजल्ट दिया जाता है।

By Neha
|

गूगल अब सिर्फ एक सर्च इंजन नहीं है। ये एक जरूरत बन गया है, यानी गूगल ही वही साधन है, जिसकी जरूरत आपको हर दो मिनट में होती है। दिनभर में कई बार गूगल पर कुछ न कुछ खोजते रहते हैं। ज्यादातर बार काम का और कई बार बेकार ही। हालत यूं होती है कि साइलेंट मोड पर फोन कहीं रखकर भूल गए हैं, तो उसकी खोज के लिए भी गूगल का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन कभी ये सोचा है कि गूगल ही क्यों ?

 
दिनभर करते हैं गूगल सर्च, लेकिन गूगल ही क्यों ? नहीं जानते तो ये पढ़िए

पढ़ें- फेसबुक-ट्विटर के अलावा ये हैं भी बेस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट

 

दिनभर करते हैं गूगल सर्च, लेकिन गूगल ही क्यों ? नहीं जानते तो ये पढ़िए

पढ़ें- अब एंड्रायड फोन को खतरा, Judy मालवेयर से 3.6 करोड़ यूज़र्स प्रभावित

नेट मार्केट शेयर के अनुसार, गूगल इस समय सर्च इंजन मार्केट का लगभग 77% शेयर लेकर बैठा है। दुनियाभर में 90% इंटरनेट यूजर्स गूगल का इस्तेमाल करते हैं। गूगल की पॉपुलरिटी के तीन बड़ी वजह हैं। पहली ये कि गूगल सर्च किए गए टॉपिक के सटीक रिजल्ट देता है। इसके गूगल के प्रोडक्टिविटी टूल्स जैसे, गूगल मेप, जीमेल यूट्यूब और G+ सर्विस इसे यूजर्स के बीच पॉपुलर बनाती हैं। तीसरी वजह ये कि गूगल इस समय ऑनलाइन विज्ञापनों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म बन गया है। ये गूगल की पॉपुलरिटी और बढ़ाता है।

दिनभर करते हैं गूगल सर्च, लेकिन गूगल ही क्यों ? नहीं जानते तो ये पढ़िए

पढ़ें- सिंगापुर में ऐपल का ऑफिशियल स्टोर शुरू, कस्टमर्स को मिलेगी हैंडऑन ट्रेनिंग

गूगल तेजी से दुनियाभर के मार्केट में अपने पैर फैला रहा है। आज गूगल के पास यूएस में करीब 65% और फ्रेंच मार्केट में 95% कब्जा है। गूगल के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन बाईडू है। गूगल का इस्तेमाल चीन में करीब 1% ही होता है, क्योंकि वहां बाईडू सर्च इंजन का यूज मुख्यतौर पर होता है। हालांकि दुनिया में टॉप सर्च इंजन अभी सिर्फ गूगल ही है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
There are lots of search engine websites on the internet but why google is most popular search engine. Actually there are three most basic reason behind google popularity.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X