12,990 रुपए के इस फोन में नहीं टिक पाएगी पानी की एक भी बूंद

|

स्‍मार्टफोन और टैबलेट मेकर विकेडलीक ने भारतीय स्‍मार्टफोन मार्केट में एक ऐसा स्‍मार्टफोन लांच किया है जिसमें पानी का कोई असर नहीं होता यानी ये वॉटर रजिस्‍टेंट स्‍मार्टफोन हैं। देखने में ये सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 से काफी मिलता जुलता है लेकिन इसकी कीमत मोटो जी से भी कम है। विकेडलीक वैमी नोट 3 को कंपनी ने 12,990 रुपए में उतारा है। इसमें भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए सभी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा अगर आप फोन को वॉटर रजिस्‍टेंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए 1,000 रुपए अलग से पेमेंट करना होगा।

पढ़ें: सड़कों पर बनाए पहाड़ और झरने, जिसमें रोज डूब रहे हैं लोग

स्‍क्रीन
वैमी नोट 3 में 5.2 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जिसमें ओजीएस यानी वन ग्‍लास सॉल्‍यूशन दिया गया है साथ में आशी ड्रेगनट्रेल ग्‍लास लगा हुआ जिससे फोन में पानी का कोई असर नहीं होता।

ओएस
वैमी नोट 3 में एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस दिया गया है जो कुछ महिनों पहले भले ही लेटेस्‍ट ओएस था लेकिन अब ये पुराना हो चुका है। जहां तक अपग्रेड की बात करें तो विकेडलीक ने इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

पढ़ें: नाम कमाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं ये लोग

12,990 रुपए के इस फोन में नहीं टिक पाएगी पानी की एक भी बूंद

कैमरा
वैमी नोट 3 में 13 मेगापिक्‍सल का रियर ऑटो फोकस कैमरा लगा हुआ है साथ ही सेल्‍फी के लिए 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, फोन से कम रोशनी में भी फ्लैश की मदद से फोटो खींची जा सकती है।

प्रोसेसर
गेम्‍स और दूसरे एच वीडियो देखने के लिए वैमी में ऑक्‍टाकोर मीडिया टेक MT6592 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 1.7 गीगाहर्ट की स्‍पीड से रन करता है।

रैम
वैमी नोट 3 में 2 जीबी रैम दी गई है।

ड्युल सिम
वैमी नोट 3 में ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है यानी इसमें आप दो अलग-अलग नेटर्वक का प्रयोग कर सकते हैं।

मैमोरी
वैमी नोट 3 की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

कनेक्‍टीविटी फीचर
वैमी नोट 3 में 3जी, वाई-फाइ, माइक्रोयूएसबी, ब्‍लूटूथ ऑप्‍शन दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Wickedleak Wammy Note 3 With Octa-Core SoC Launched at Rs 12,990.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X