8 अप्रैल से विंडो एक्‍सी सपोर्ट बंद, खतरें में आपका पीसी

|

8 अप्रेल से माइक्रोसॉफ्ट विंडो एक्‍सपी सपोर्ट बंद कर रहा है जिससे कई विंडो 8 पीसी पर खतरा मडराने लगा है। हालाकि जो लोगा अपने पीसी में विंडो एक्‍स प्रयोग कर रहे हैं वे बाद में भी इसे प्रयोग कर सकते हैं लेकिन माइक्रोसॉफ्ट इसके लिए आगे कोई भी सपोर्ट प्रोवाइड नहीं करेगा। इससे हैकर आसानी से आपके पीसी में सेंध लगा सकेंगे साथ ही इनमें वॉयरस का हमलाहोने की संभावना भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा कंपनी हर विंडो पीसी के साथ अपना एक एंटीवॉयरस माइक्रोसॉफ्ट एसेंशियल प्रोवाइड करती है लेकिन सर्पोट हटा लेने के बाद ये एंटीवॉयरसभी काम करना बंद कर देगा।

पढ़ें: 3जी, फुलएचडी और ड्युल सिम ये तीनों फीचर मिलेंगे आपको इन स्‍मार्टफोनों में

वहीं दूसरी ओंर आरबीआई ने सभी बैंकों को हिदायत देते हुए कहा है वे इससे निपटने के लिए तुरंत कुछ कदम उठाएं क्‍योंकि माइक्रोसॉफ्ट के सपोर्ट हटा लेने के बाद बैंकों के पीसी में खतराकाफी बढ़ जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो एक्‍पी ओएस 8 अप्रेल 2001 को लांच किया था। अगर आप भी अपने पर्सनल पीसी में विंडो एक्‍पी प्रयोग कर रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं बस इसके लिए कुछ जरूरी बातों को ध्‍यान में रखें जैसे

अच्‍छा एंटीवॉयरस इंस्‍टॉल करें

अच्‍छा एंटीवॉयरस इंस्‍टॉल करें

अपने पीसी में एक अच्‍छा एंटीवॉयरस खरीद कर डालें क्‍योंकि फ्री ट्रॉयल वर्जन पीसी को ज्‍यादा सुरक्षित नहीं रख सकते ।

नया विंडो वर्जन खरीद लें

नया विंडो वर्जन खरीद लें

अगर आप सभी झंझटों से मुक्‍ति पाना चाहते हैं तो मार्केट से नया विंडो 8 ओएस भी खरीद कर इंस्‍टॉल कर सकते हैं।

ब्राउजर बदल दें

ब्राउजर बदल दें

अगर आप अपने विंडो एक्‍पी पीसी में इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर का प्रयोग कर रहे हैं तो उसे हटा कर क्रोम प्रयोग करने लगें क्‍योंकि विंडो एक्‍सप्‍लोरर से अपना सपोर्ट भी हटा लेगी।

सॉफ्टवेयर अपडेट

सॉफ्टवेयर अपडेट

अगर आप अपने पीसी में किसी थर्ड पार्टी या फिर किसी ऐसे सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर रहे हैं तो असुरक्षित है तो उसे तुरंत हटा दें वरना सपोर्ट हटने के बाद उसी के सहारे आपके पीसी पर वॉयरस का हमला हो सकता है। इसके साथ ही आपके पीसी जो भी सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल हैं उन्‍हें अपडेट कर लें जैसे एडॉब फ्लैश, एडॉब रीडर।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X