सबसे कॉमन और सबसे खतरनाक, भूलकर भी न रखें ये 25 पासवर्ड

आज है वर्ल्ड पासवर्ड, देखिए दुनिया के सबसे कॉमन पासवर्ड

By Agrahi
|

पासवर्ड! आज के लाइफस्टाइल में पासवर्ड एक ऐसा शब्द है जो हम दिन में कई बार इस्तेमाल करते हैं। फोन का पासवर्ड, सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड, नेट बैंकिंग का पासवर्ड और भी कई चीजों को अनलॉक करने का पासवर्ड, पासवर्ड ही पासवर्ड। लेकिन क्या आप जानते हैं इस पासवर्ड का भी एक खास दिन है। जी बिलकुल, आज है वर्ल्ड पासवर्ड डे।

सबसे कॉमन और सबसे खतरनाक, भूलकर भी न रखें ये 25 पासवर्ड

पासवर्ड डे के चलते आज हम बात करेंगे ऐसे 10 पासवर्ड्स की जो बेहद कॉमन हैं। दुनिया भर में हजारों लोग इन पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है जो इन्हें बेहद इनसिक्योर पासवर्ड बनाते हैं। जितना कॉमन पासवर्ड उतना अधिक खतरा। इसलिए आज जो पासवर्ड हम बताने जा रहे हैं ये आपने भी जरुर सुने होंगे।

यदि आप चाहते हैं कि आपका डाटा, आपका सेंसिटिव डाटा न हो, आपका कोई अकाउंट हैक न हो तो उसके लिए कोई कॉमन पासवर्ड न रखें। ये 10 तो बिलकुल भी न रखें।

1.

1.

कॉमन पासवर्ड की लिस्ट में सबसे पहले आता है

123456

2.

2.

अगला कॉमन पासवर्ड है 123456789, क्या आप भी करते हैं इसे यूज़!

3.

3.

qwerty भी एक बेहद कॉमन पासवर्ड है। कभी जल्दीबाजी में अक्सर लोग यह गलती करते हैं।

4.

4.

पासवर्ड हमेशा ही ऐसा रखें जो कि क्रैक करने में मुश्किल हो, कुछ ऐसा तो बिलकुल नहीं 12345678 

5.

5.

111111 इससे ज्यादा आसान तो शायद ही कुछ और होगा। 

6.

6.

1234567890, आपने लिखी है पासवर्ड में गिनती।

7.

7.

1234567, कॉमन पासवर्ड की लिस्ट में एक पासवर्ड यह भी है।

8.

8.

password, पासवर्ड।

9.

9.

123123 एक और कॉमन पासवर्ड।

10.

10.

987654321, उलटी गिनती भी शुरू।

11.

11.

qwertyuiop, ऐसी गलती न करें आप।

12.

12.

mynoob, कहीं आपका तो नहीं यह पासवर्ड?

13.

13.

123321, ये आपका पासवर्ड है तो अभी बदल लें।

14.

14.

हम में से कई लोगों की आदत होती है जल्दी के चक्कर में एक ही नंबर प्रेस कर देना, 666666, लेकिंबता दें कि यह रिस्की हो सकता है।

15.

15.

18atcskd2w, देखने में अटपटा है लेकिन यह भी एक कॉमन पासवर्ड है।

16.

16.

7777777, लीजिए एक और रिपीट।

17.

17.

1q2w3e4r, आसान नहीं, पासवर्ड होना चाहिए मुश्किल सा जो केवल आपके लिए आसान हो।

18.

18.

654321, यह नंबर रखने की बंद करें, वरना कई चीजों से हाथ धोना पड़ सकता है।

19.

19.

555555, आगे से न रखें ऐसापासवर्ड!

20.

20.

3rjs1la7qe, समझ न आए तो एक बात फिर देख लें।

21.

21.

google, कॉमन पासवर्ड।

22.

22.

1q2w3e4r5t, ऐसे पासवर्ड से जरा संभल कर रहे।

23.

23.

123qwe

24.

24.

zxcvbnm

25.

25.

1q2w3e

हम आपको यह पासवर्ड इसलिए बता रहे हैं जिससे आप हैकिंग के रिस्क से बचे रहें।

 
Best Mobiles in India

English summary
World Password day : 10 Most Common and Insecure passwords. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X