3डी प्रिंटर, जो बिना पैसे खर्च किए बनाएगा घर

By Rahul
|

दुनिया के सबसे एडवांस सेविंग प्रोजेक्‍ट WASP के तहत एक ऐसा 3डी प्रिंटर तैयार किया गया है जो एक पूरा घर बना सकता है, इसे दुनिया का सबसे बड़ा 3डी प्रिंटर भी कहा जा रहा है। ये प्रिंटर 40 फीट तक की दीवाल बना सकता है इसके अलावा इसके लिए आपको ज्‍यादा कुछ खर्च भी नहीं करना बस थोड़ी ऊर्जा और समय लगता है। ये प्रिंटर उन जगहों पर काफी फायदेमंद हो सकता है जहां पर प्राकृतिक आपदाएं आती है।

पढ़ें: वीडियो: देखिए क्‍या होता जब पिघलता हुआ एल्‍यूमीनियम तरबूज के अंदर डालते हैं

कम समय और मैन पॉवर के ये थ्री डी प्रिंटर रहने के लिए एक स्‍थाई घर बना सकता है। यूनाइटेड स्‍टेट के मुताबिक अगले 15 सालों में 100 लाख नए घरों की जरूरत पड़ेगी जिसे पूरा करना आसान नही है।

आईए देखते हैं कैसे काम करता है ये 3डी प्रिंटर

1

1

ये दुनिया का पहला ऐसा 3डी प्रिंटर है जिसका साइज इतना बड़ा है।

2

2

इस 3डी प्रिंटर की ऊंचाई 15 फीट है यानी एक मंजिला इमारत के बराबर

3

3

3डी प्रिंटर को घर बनाने के लिए सिर्फ कुछ ऊर्जा और बनाने वाले मैटीरियल की जरूरत पड़ती है बाकी काम ये खुद कर लेता है। 

4
 

4

प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्रों में ये कंप्‍यूटर काफी काम आ सकता जहां पर तंरत घरों की जरूरत पड़ती है।

5

5

इस प्रिंटर को दुनिया के सबसे एडवांस सेविंग प्रोजेक्‍ट WASP के तहत बनाया गया है।

6

6

प्रिंटर में एक नोजल लगा हुआ है जो मिक्‍चर को मिलाकर पहले से सेट प्रिंट तैयार करता है इस तरह से एक पूरा घर बना सकता है। 

7

7

इस प्रिंटर को लगाने की कुल लागत और समय साधारण तौर पर घर बनाने के मुकाबले ज्‍यादा सस्‍ता पड़ता है। 

 
Best Mobiles in India

English summary
World’s Advanced Saving Project (WASP) is ready to take the veils off of the Big Delta, the world’s largest delta 3D printer.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X