दुनिया की 10 सबसे बेहतरीन मोबाइल फोन कंपनियां हैं ये

|

2013 को स्‍मार्टफोन का साल कहा जा सकता है, पिछल साल सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन की बिक्री हुई। गार्टर द्वारा दिए गए आकड़ों के अनुसार 2013 में फोन की कुल सेल में 53.6 प्रतिशतसेल स्‍मार्टफोन की हुई थी।

पढ़ें: सोनी के हैं दीवानें तो खरीदिए ये 10 स्‍मार्टफोन

हैंडसेट ब्रांड की बात करें सबसे ज्‍यादा स्‍मार्टफोन सेल करने वाले ब्रांडों में सैमसंग, सोनी, नोकिया जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। हम आपके लिए आज टॉप 10 ऐसी कंपनियों के बारे मे बताएंगे जिनका नाम दुनियां की टॉप 10 स्‍मार्टफोन कंपनियों की लिस्‍ट में शामिल है।

सैमसंग

सैमसंग

सैमसंग ने 2013 में 444 मिलियन मोबाइल फोन बेंचे जो पूरे मोबाइल शेयर मार्केट का 24.6 प्रतिशत हिस्‍सा है।

नोकिया

नोकिया

फिनिश कंपनी नोकिया ने भी 2013 में करीब 250.79 मिलियन हैंडसेट सेल किए। लेकिन 2012 के मुकाबले नोकिया की सेल 2013 में कम रही।

एपल

एपल

रिचर्स फर्म गार्टर के अनुसार एपल 2013 में सबसे ज्‍यादा मोबाइल फोन सेल करने वाली तीसरी कंपनी है जिसमें कुल 150.78 मिलियन हैंडसेटों की बिक्री की।

एलजी

एलजी

साउथ कोरियन इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी एलजी की मोबाइल बिक्री में भी बढ़ोत्‍तरी हुई लेकिन सिर्फ 0.5 प्रतिशत की जो कुल मोबाइल बाजार का 3.8 प्रतिशत ही है। कंपनी ने कुल 69.02 मिलियन हैंडसेटों की बिक्री की।

जेडटीई

जेडटीई

चाइनीज़ नेटर्वक इक्‍यूपमेंट कंपनी जेडटीई दुनिया की पांचवी सबसे ज्‍यादा मोबाइल फोन सेल करने वाली कंपनी है। जेडटीई ने पिछले साल 59.89 मिलियन फोन सेल किए तो मोबाइल मार्केट का 3.3 प्रतिशत है।

हुवावे

हुवावे

चाइनीज़ कंपनी हुवावे भी टॉप 10 की लिस्‍ट में शामिल है। हुवावे ने 53.29 मिलियन स्‍मार्टफोन की सेल की जो बाजार का 2.9 प्रतिशत है। पिछले साल हुवावे 6वें नंबर की सबसे ज्‍यादा फोन सेल करने वाली कंपनी थी।

 टीसीएल

टीसीएल

चाइनीज़ कंपनी टीसीएल ने अल्‍काटेल नाम से पिछले साल करीब 49.53 मिलियन हैंडसेटो की बिक्री की। 2012 में टीसीएल ने 37.17 मिलियन हैंडसेट बेचें थे।

लिनोवो

लिनोवो

हाल ही में लिनोवो ने मोटोरोला का अधिग्रहण किया है। 2013 में लिनोवो ने 45.28 मिलियन मोबाइल फोन बेचें थे जो मोबाइल मार्केट का 45.28 प्रतिशत है।

सोनी

सोनी

सोनी ने 2013 में करीब 37.59 मिलियन हैंडसेट बेंचे जो कुल मोबाइल मार्केट का 2.1 प्रतिशत थे। 2012 में सोनी ने 31.39 मिलियन हैंडसेट बेचें।

यू लांग

यू लांग

चाईनीज़ डिवाइस मेकर यूलांग टॉप 10 पॉपुलर स्‍मार्टफोन कंपनियों की लिस्‍ट में 10वें नंबर पर है। यू लांग ने 32.60 मिलियन फोन की बिक्री की जो कुल स्‍मार्टफोन मार्केट का 1.8 प्रतिशत है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X