कहीं आपका एटीएम पासवर्ड खतरें में तो नहीं ?

|

अब वो दिन गए जब बैंक में पैसे निकालने के लिए लाइन लगानी पड़ती थी, एटीएम के आ जाने से कई चीजे काफी आसान हो चुकी है लेकिन एटीएम की सुरक्षा करने की जिम्‍मेदारी तो एटीएम धारक की है। हाल ही में की गई एक स्‍टडी में एटीएम की सुरक्षा को लेकर चौकाने वाले तथ्‍य सामने आए हैं। इस स्‍टडी में दुनिया के सबसे कमजोर पासवर्ड को उजागर किया गया है।

पढ़ें:

जिसमें से दुनियां का सबसे कमजोर पासवर्ड 1234 है जो सबसे आसान पासवर्ड है। अंग्रेजी अखबार हफिंगटन पोस्‍ट के अनुसार अगर देखा जाए तो 4 डिजिट को मिलाकर कुल 10 हजार एटीएम पासवर्ड बनाए जा सकते हैं लेकिन दुनिया भर में 11 फीचर लोग 1234 पिन का प्रयोग करते हैं। रिसर्च के दौरान करीब 34 लाख पिन की स्‍टडी की गई जिनसे ये तथ्‍य निकल कर सामने आए। अगर आपके एटीएम का पिन भी कुछ ऐसा ही है तो उसे तुरंत बदल लें वरना आपके एटीएम की सुरक्षा को कोई भी तोड़ सकता है।

पढ़ें: कैसे जाने कि आपके कंप्‍यूटर में वॉयरस आ गया है

नीचे दी गई लिस्‍ट में आप दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमान किए जाने वाले पिन देख सकते हैं अगर आपका भी एटीएम पिन इनसे मिलता जुलता है तो अपना पिन आप बदल सकते हैं।

ये पिन सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल किए जाते हैं।
1234, 1111, 0000, 1212, 7777, 1004, 2000, 4444, 2222, 6969

ये पिन सबसे कम इस्‍तेमाल किए जाते हैं।
8068, 8093, 9629, 6835, 7637, 0738, 8398, 6793, 9480, 8957

पढ़ें: अपने लैपटॉप में कैसे देखें अपना फेवरेट सीरियल

ATM password safety tips

ATM password safety tips

पासवर्ड को कभी भी कहीं लिखें नहीं खासकर किसी मेज दीवाल या फिर मैगजीन कवर पर।

ATM password safety tips

ATM password safety tips

कभी भी किसी के सामने पासवर्ड का प्रयोग न करें और अगर करते भी हैं तो बाद में उसे बदल दें।

ATM password safety tips

ATM password safety tips

अगर आप पीसी में नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं तो कभी भी ऑलवेज रिमेंबर ऑप्‍शन पर क्लिक न करें इससे आपका पासवर्ड साइट में ऑटो सेव नहीं होगा।

ATM password safety tips

ATM password safety tips

अपने आराम की वजह से कभी भी सारे पासवर्ड एक जैसे न करें क्‍योंकि अगर कभी आपका एक पासवर्ड लीक हुआ हो एक ही झटके में सारे एकाउंट हैक हो सकते हैं।

ATM password safety tips

ATM password safety tips

सुरक्षा की नजर से हर महिने अपने बैंक के पासवर्ड का बदलते रहें।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X