2016 में इन हाई-फाई ब्रांड के ये टेक प्रोडक्ट रहे फ्लॉप

साल 2016 में कई टेक एक्सेसरीज़ लॉन्च हुई हैं, जिनमें से कुछ हित तो कुछ फ्लॉप रही हैं।

By Agrahi
|

साल 2016 को अलविदा कहने का समय बस आ ही गया है। इस साल हमने कई गैजेट्स देखे, कई नए आईडिया और टेक्नोलॉजी भी देखने को मिली। जिनमें से कई ने लोगों का दिल जीता तो वहीं कुछ अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे। फिल्में हों या टेक्नोलॉजी, हित और फ्लॉप शो तो चलता ही रहता है।

अपने 2जी या 3जी फोन में ऐसे यूज़ करें जियो 4जीअपने 2जी या 3जी फोन में ऐसे यूज़ करें जियो 4जी

2016 में इन हाई-फाई ब्रांड के ये टेक प्रोडक्ट रहे फ्लॉप

ऐसा जरुरी नहीं कि किसी कंपनी का हर प्रोडक्ट हमेशा ही अच्छा हो। कई बार शानदार डिवाइस पेश करने वाली कंपनियों को भी फेलियर का सामना करना पड़ता है। कई बार प्रोडक्ट कंज्यूमर के कुछ खास रिस्पांस न देने के कारण फ्लॉप होता है, तो कई बार प्रोडक्ट में आए इशूज़ के कारण प्रोडक्ट फेल हो जाते हैं।

सीईएस 2017 में ब्लैकबेरी एंड्रायड स्मार्टफोन, ये हो सकता है खाससीईएस 2017 में ब्लैकबेरी एंड्रायड स्मार्टफोन, ये हो सकता है खास

चलिए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ टेक एक्सेसरीज़ पर जो साल 2016 में आई लेकिन कुछ खास नहीं कर पाई

एपल एयरपॉड्स

एपल एयरपॉड्स

एपल के इस साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन आईफोन 7 एयर आईफोन 7 प्लस में कोई हैडफ़ोन जैक नहीं है। एपल ने इन दोनों फोन के साथ एयरपॉड्स दिए हैं, जिसके साथ कंपनी अपने यूज़र्स को वायरलेस दुनिया में ले जाना चाहती है। यह एपल के पहले ब्लूटूथ हैडफ़ोन हैं, लेकिन मार्किट में मौजूद अन्य वायरलेस हैडफ़ोन से काफी अलग हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

गूगल डेड्रीम

गूगल डेड्रीम

गूगल डेड्रीम यूज़र्स को कमाल का वीआर एक्सपीरियंस देने के लिए आया। इसे आप गूगल स्ट्रीट व्यू, जैसी ईपीएस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसमें लिमिटेड चीजें ही आप कर सकते हैं। इसे सोनी प्लेस्टेशन वीआर से कंपेयर नहीं किया जा सकता है।

सैमसंग गियर आइकॉनएक्स
 

सैमसंग गियर आइकॉनएक्स

सैमसंग गियर आइकॉनएक्स एपल के ही एयरपॉड्स जैसे वायरलेस इयरबड्स हैं। इन इयरबड्स में एक्सरसाइज ट्रैकिंग कैपेबिलिटी हैं। लेकिन यह काफी महंगा है।

गूगल होम

गूगल होम

इस साल की शुरुआत में गूगल ने गूगल होम लॉन्च किया था। यह अमेज़न इको की तरह है, गूगल ने अमक्सों इको को पूरी तरह कॉपी किया है।

एपल वॉच 2

एपल वॉच 2

एपल वॉच 2 में काफी नए फीचर्स एड किए गए हैं। इसमें जीपीएस और वॉटरप्रूफ बिल्ड दी है। लेकिन मार्किट में मौजूद फिटनेस ट्रैकर एपल वॉच 2 से बेहतर हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Worst Tech Accessories Launched in 2016. Read more for details in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X