क्‍या एंड्रायड और विंडो को टक्‍कर दे पाएगा एप्‍पल का नया आईओएस 7?

|

वर्ल्‍ड वाइड डेवलपर्स कांन्‍फ्रेंस 2013 में एप्‍पल ने अपना नया ओएस 7 लांच कर दिया है। आईफोन को लांच करने के बाद एप्‍पल का अभी तक का ये सबसे बड़ा बदलाव है। एप्‍पल ने पहले के मुकाबले अपने आईओएस 7 ढेर सारी एप्‍लीकेशन भी दी हैं जो इससे पहले नहीं मौजूद थी इसके अलावा ओएस की डिजाइन में भी बदलाव किया गया है। मार्केट में एंड्रायड और विंडो से भले ही एप्‍पल की सीधी टक्‍कर न हो लेकिन एप्‍पल पर अपनी डिजाइन में बदलाव करने का एक दवाब जरूर था।

 

पढ़ें: इतने विशालकाए कैसे हो गए ये लोग

नया आईओएस 7 अपने पुराने वर्जन से काफी अलग है, आईओएस 7 में कंट्रोल रूम दिया गया है। जिससे फोन ज्‍यादा स्‍मूद वर्क करता है। इसके अलावा स्‍लाइडअप कंट्रोल पैन और कई नए फॉट्स भी जोड़े गए हैं। आईओएस 7 में एप्‍पल ने स्‍वाइपिंग का एक तरह से नया इंटफेस जोड़ा है। इसके अलावा आईओएस 7 में नोटिफिकेशन सेंटर, मल्‍टीटास्‍किंग, आईट्यून रेडियो, एयरड्रॉप, मैसेज और वेदर की नई एप्‍लीकेशनें दी गईं हैं।

New icons

New icons

नए आईओएस 7 में को एप्‍पल ने पूरी तरह से नई डिजाइन के साथ लांच किया है जिसमें स्‍लाइड अप कंट्रोल के साथ नए फॉन्‍ट, नए आइकॉन और ट्रांसूलेंट बार दिया गया है।

New Siri

New Siri

एप्‍पल ने नए आईओएस 7 में सीरी फीचर भी रीवेंप किया है अब सीरी में मेल वॉयल भी जोड़ी गई इसके अलावा सीरी की मदद से आप ट्विटर और वीकिपीडिया सर्च भी कर सकते हैं।

Changes in Safari
 

Changes in Safari

एप्‍पल के सफारी ब्राउजर में नया टैब इंटरफेस दिया गया है जिसे पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है इसके अलावा नए सफारी में फेवरेट साइट देखने के लिए सिर्फ एक टैब दबाना होगा ।

  New features for apps

New features for apps

नए ओएस में गैचर बैक बटन के साथ मल्‍टीटीस्‍किंग फीचर और ढेर सारी नई एप्‍लीकेशने दी गई हैं जो पिछले ओएस में नहीं थीं।

 New camera app

New camera app

आईओएस 7 में दी गई नई कैमरा एप्‍लीकेशन में ऑटोमेटिक स्‍क्‍वॉयर की मदद से इंस्‍ट्राग्राम शॉट के अलावा आप आसानी से अपनी इमेज लोकेशन और टाइम के साथ अरेंज कर सकते हैं।

Automatic app updation

Automatic app updation

ऑटोमेटिक एप्‍लीकेशन अपडेट की मदद से यूजर को बार-बार मैनुअली एप्‍लीकेशन अपडेट नहीं करनी पड़ेगी, अब एप्‍लीकेशन अपने आप बैकग्राउंड में अपडेट हो जाया करेंगी।

 Other features

Other features

आईओएस 7 में न्‍यू कार्ड मल्‍टीटास्‍किंग फीचर के साथ 3डी इंटरफेस और टिल्‍ट फोन फीचर दिया गया है तो पिछले किसी भी आईओएस प्‍लेटफार्म में नहीं थे।

नए आइकॉन
नए आईओएस 7 में को एप्‍पल ने पूरी तरह से नई डिजाइन के साथ लांच किया है जिसमें स्‍लाइड अप कंट्रोल के साथ नए फॉन्‍ट, नए आइकॉन और ट्रांसूलेंट बार दिया गया है।

नया सीरी ऑप्‍शन
एप्‍पल ने नए आईओएस 7 में सीरी फीचर भी रीवेंप किया है अब सीरी में मेल वॉयल भी जोड़ी गई इसके अलावा सीरी की मदद से आप ट्विटर और वीकिपीडिया सर्च भी कर सकते हैं।

सफारी ब्राउजर में बदलाव
एप्‍पल के सफारी ब्राउजर में नया टैब इंटरफेस दिया गया है जिसे पूरी तरह से रीडिजाइन किया गया है इसके अलावा नए सफारी में फेवरेट साइट देखने के लिए सिर्फ एक टैब दबाना होगा ।

ढेर सारी नई एप्‍लीकशनें
नए ओएस में गैचर बैक बटन के साथ मल्‍टीटीस्‍किंग फीचर और ढेर सारी नई एप्‍लीकेशने दी गई हैं जो पिछले ओएस में नहीं थीं।

नई कैमरा एप्‍लीकेशन
आईओएस 7 में दी गई नई कैमरा एप्‍लीकेशन में ऑटोमेटिक स्‍क्‍वॉयर की मदद से इंस्‍ट्राग्राम शॉट के अलावा आप आसानी से अपनी इमेज लोकेशन और टाइम के साथ अरेंज कर सकते हैं।

ऑटोमेटिक एप्‍लीकेशन अपडेट
ऑटोमेटिक एप्‍लीकेशन अपडेट की मदद से यूजर को बार-बार मैनुअली एप्‍लीकेशन अपडेट नहीं करनी पड़ेगी, अब एप्‍लीकेशन अपने आप बैकग्राउंड में अपडेट हो जाया करेंगी।

दूसरे फीचर
आईओएस 7 में न्‍यू कार्ड मल्‍टीटास्‍किंग फीचर के साथ 3डी इंटरफेस और टिल्‍ट फोन फीचर दिया गया है तो पिछले किसी भी आईओएस प्‍लेटफार्म में नहीं थे।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X