सस्‍ती और टिकाऊ पॉवर बैंक दे रहा है श्‍याओमी

|

श्‍याओमी एमआई 3 स्‍मार्टफोन के अलावा पॉवर बैंक बाजार में धूम मचा रहा है। श्‍याओमी की 10400 एमएएच पॉवर बैंक 999 रुपए में मिल रही है वहीं 5200 एमएएच मॉडल पॉवर बैंक 799 रुपए में मिल रही है। श्‍याओमी पॉवर बैंक की खासियत है कम दामों में बेहतरीन स्‍टाइलिश बॉडी और ज्‍यादा पॉवर बैकप। एमआई पॉवर बैंक में एल्‍यूमीनियम टेक्‍श्‍चर दिया गया है जो बैटरी को अंदर से सुरक्षित रखता है।

पढ़ें: 999 रुपए का मी बैंड अब फ्लिपकार्ट में बिना रजिस्‍ट्रेशन के मिलेगा

श्‍याओमी की नई एमआई पॉवर बैंक की मदद से न सिर्फ स्‍मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं बल्‍कि इससे आईपैड भी चार्ज किया जा सकता है। हम आपको बता दें श्‍याओमी को एपल ऑफ चाइना के नाम से पुकारा जाता है। इस समय इंडियन मार्केट में श्‍याओमी के एमआई 3 (13999 रुपए ) , रेडएमआई 1 एस (6,999 रुपए ) और रेड एमआई नोट ( 9,999 रुपए ) में उपलब्‍ध है।

श्‍याओमी RM 36

श्‍याओमी RM 36

10,400 एमएएच की आरएम 36 पॉवर बैंक में एल्‍यूमीनियम केस के साथ एलजी और सैमसंग सेल तकनीक प्रयोग की गई है।

फुल चार्ज टाइम

फुल चार्ज टाइम

10,400 एमएएच की पॉवर बैंक की मदद से आप अपने एमआई 3 को 2.5 बार फुल चार्ज कर सकते हैं। जबकि आईफोन 4एस को 4.5 बार और आईपैड मिनी को 1.5 बार फुल चार्ज कर सकते हैं।

नई तकनीक

नई तकनीक

पॉवर बैंक में 9 लेयर का प्रोटेक्‍शन दिया गया है जिसमें टेक्‍सास इंस्‍ट्रूमेंट द्वारा बनाई गई चिप्‍स लगी हुईं हैं।

सेंसर

सेंसर

आर एम पॉवर बैंक में न सिर्फ चार्जिंग पॉवर ज्‍यादा दिनों तक बनी रहती है बल्‍कि इसमें लगें सेंसर हाई वोल्‍टेज में भी इसे सुरक्षित रखते हैं।

मजबूत बॉडी

मजबूत बॉडी

पॉवर बैंक में 50 किलो तक का प्रेशर सहने की क्षमता है साथ ही इसे 300 बार टेस्‍ट किया गया है। 

 
English summary
The much-awaited power banks from Xiaomi are now listed on e-commerce site Flipkart in India. The 10400mAh power bank is listed for Rs 999, while the 5200mAh power bank carries a price tag of Rs 799. The power banks, however, are currently "out of stock" on the website.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X