थोड़ा इंतजार और आ रहा है श्‍याओमी रेड्मी 3S, कम पैसो में मिलेंगे महंगे फोन के फीचर

By Agrahi
|

भारत में पहले ही अपने दमदार स्मार्टफोन के जरिए धाक ज़माने वाले श्याओमी ने एक और स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर ली है। जी हां! कंपनी अपने चीन में लॉन्च हो चुके स्मार्टफोन रेड्मी 3S को भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी का यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट पेश होगा।

भारत में उपलब्‍ध जियोनी के टॉप 10 स्‍मार्टफोनभारत में उपलब्‍ध जियोनी के टॉप 10 स्‍मार्टफोन

श्याओमी के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स पर ध्यान दें तो यह भारत में उपलब्ध बजट स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। फोन अपनी कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स की बदौलत चीन में पहले ही धमाल मचा चुका है। आपको बता दें कि श्याओमी रेड्मी 3एस (3S) चीन में 699 युआन यानी करीब 7000 रुपए में लॉन्च हुआ है।

मिडरेंज स्मार्टफोन और हाईक्लास फीचर्स, ये हैं 10 बेस्ट स्मार्टफोनमिडरेंज स्मार्टफोन और हाईक्लास फीचर्स, ये हैं 10 बेस्ट स्मार्टफोन

एचडी डिस्प्ले

एचडी डिस्प्ले

श्याओमी का नया रेड्मी 3एस 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। जिसकी रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

इस फोन में कंपनी ने 1.1GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया है।

दो वैरिएंट

दो वैरिएंट

चाइना में इस फोन के दो वैरिएंट पेश किए गए हैं, 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज। स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है।

कैमरा
 

कैमरा

फोन में 13एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी फ्रंट कैमरा होगा। फोन को रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो

एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो

यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करेगा जो कि एमआईयूआई 7 पर आधारित होगा।

तीन रंगों में मिल सकता है

तीन रंगों में मिल सकता है

आपको यह फोन तीन रंगों में मिल सकता है। इसके गोल्ड, ग्रे, और सिल्वर रंग उपलब्ध हो सकते हैं।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, ब्लूटूथ, , ब्लूटूथ, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर मौजूद हैं।

कीमत

कीमत

2 जीबी रैम वाले की कीमत कीमत 699 युआन यानी करीब 7,000 रुपए और 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन यानी करीब 9,000 रुपए थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
xiaomi is going to launch its redmi 3s in india hindi. This smartphone has great features and powerful specifications. all about xiaomi smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X