कहीं भी-कभी भी 8 बार चार्ज करिए अपना स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

मोबाइल मार्केट के साथ श्‍याओमी पॉवर बैंक की रेंज में भी अपनी पूरी धाक जमा रही है। श्‍याओमी ने शुरुआत में 5,200 एमएएच की पॉवर बैंक बाजार में उतारी थी जो सोनी और दूसरे पॉवर बैंक ब्रांड्स के मुकाबले काफी कम दाम की वजह से मार्केट में पसंद की गई थी, इसके बाद श्‍याओमी ने 10,400 एमएएच की पॉवर बैंक लांच की और अब 16,000 एमएएच की पॉवर बैंक कंपनी ने पेश की है जिसमें पिछले मॉडलों की तरह सिल्‍वर फिनिश दी गई है हालाकि इसका साइज़ और भार पिछले दोनों मॉडलों से ज्‍यादा है।

कहीं भी-कभी भी 8 बार चार्ज करिए अपना स्‍मार्टफोन

नई 16000 एमएएच की पॉवर बैंक में पॉवर बटन के अलावा बैटरी इंडीकेटर और माइक्रोयूएसबी स्‍लॉट दिया गया है जिसमें फोन डेटा केबल या फिर पॉवर बैंक के साथ मिलने वाली डेटा केबल अटैच करके फोन चार्ज कर सकते हैं।

श्‍याओमी के अनुसार पॉवर बैंक में एलजी या फिर पैनासोनिक की 3200 एमएएच वाली 5 बैटरी लगी हुईं है। इस समय श्‍याओमी की 5200 एमएएच पॉवर बैंक 799 रुपए और 10400 एमएएच की पॉवर बैंक 999 रुपए में मिल रही है। हालाकि श्‍याआमी ने अभी 16000 एमएएच पॉवर बैंक को भारतीय बाजार में नहीं लांच किया है, चाइना में इसे 129 यॉन यानी 21.1 डॉलर में पेश किया है।

कहीं भी-कभी भी 8 बार चार्ज करिए अपना स्‍मार्टफोन

वहीं दूसरी ओंर श्‍याओमी ने एमआई 4 का लिमिटेड एडीशन भी लांच कर दिया है, जिसमें 2 जीबी रैम के साथ 5 इंच की फुल एचडी 1080 पिक्‍सल स्‍क्रीन दी गई है। 2.5 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर पर रन करने वाले एमआई 4 लिमिटेड एडीशन में 3 जीबी रैम के साथ 16 जीबी और 64 जीबी मैमोरी के दो मॉडल ऑप्‍शन दिए गए हैं। इसमें 3080 एमएएच की इंटरनल बैटरी दी गई है।

कहीं भी-कभी भी 8 बार चार्ज करिए अपना स्‍मार्टफोन

5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन
एंड्रायड बेस्‍ड एमआईयूआई वी 6 वर्जन
2.5 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर
3 जीबी रैम, 16 जीबी और 64 जीबी मैमोरी वर्जन
13 मेगापिक्‍सल मेन कैमरा, 4 के वीडियो सपोर्ट
8 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
3080 एमएएच इंटरनल बैटरी

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has a certain way of keeping the brand name stirring in the onine world. Be it in a form of a negative way like the security breach threat in the Indian sub-continent or the positive ones like racked third biggest smartphone maker in the world.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X