श्‍याओमी Mi3 में दिए गए टॉप 5 फीचर

|

"श्‍याओमी एमआई 3" अगर आप ये सोंचते हैं कि चाइना के फोन दूसरे ब्रांडों को टक्‍कर नहीं दे सकते तो अपनी सोंच बदल दीजिए क्‍योंकि अब चाइनीज़ मेन्‍यूफैक्‍चर ऐसे स्‍मार्टफोन बाजार मे उतार रहे हैं जिसमें पॉवरफुल प्रोससर, रैम और ज्‍यादा मैमोरी दी गई है, हाल ही में लांच हुआ जियोमी एमआई 3 इसका सबसे अच्‍छा उदाहरण है। इस समय श्‍याओमी एमआई 3 ने अच्‍छे-अच्‍छों की नींद उड़ा रखी है।

हैंडसेट में 5 इंच की आईपीएस फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1920 x 1080 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। स्‍क्रीन में गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है जो साधारण स्‍क्रीन के मुकाबले इसे ज्‍यादा मजबूत बनाता है। फास्‍ट प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.3 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर दिया गया है। 2 जीबी रैम के साथ फोन में कस्‍टम इंटरफेस दिया गया है।

वहीं इसमें दिए गए कैमरे फीचरों पर नजर डालें तो एमआई 3 में 13 मेगापिक्‍सल का रियर लिड फ्लैश कैमरा, सोनी एक्‍समोर बीएसआई सेंसर, 1080 फुल एचडी रिकार्डिंग और 2 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है। 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी इसकी कीमत के हिसाब से सही है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है 14,999 रुपए के जियोमी एमआई 3 में ऐसे

कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं जो इसे इस रेंज में सबसे बेहतरीन स्‍मार्टफोन बनाते हैं।

1

1

जियोमी एमआई में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 800 चिप लगी हुई है, साथ में एड्रीनो 330 जीपीयू, 2जीबी रैम और 4.5 फ्लैश मैमोरी दी गई है।

2

2

फोन में दी गई 5 इंच की स्‍क्रीन फुल 1080 एचडी पिक्‍सल सपोर्ट करती है जो इस रेंज के किसी भी फोन में उपलब्‍ध नहीं है।

3

3

फोन में 13 मेगापिक्‍सल का ड्युल लिड कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

4

4

कंपनी के अनुसार फोन में लगी 3,050 एमएएच की बैटरी 500 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम, 50 घंटे का म्‍यूजिक प्‍लेबैक, 25 घंटे का टॉक टाइम और 21 घंटे 3जी में इंटरनेट सर्फिंग टाइम देती है।

5

5

कनेक्‍टीविटी के लिए फोन में वाईफाई,एनएफसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

6

6

फोन की मोटाई 8.5 एमएम है और भार 145 ग्राम, इसकी बॉडी एल्‍यूमीनियम और मैगनेशियम की बनी हुई है।

7

7

जियोमी एमआई 3 में मॉय क्‍लाउड स्‍टोरेज की मदद से आप अपने फोन में सेव तस्‍वीरें और दूसरा डेटा कहीं से भी एक्‍सेस कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has quite the reputation in its homeland China for the kind of smartphones the company makes. And similar to most of the Chinese handset makers in the market these days, Xiaomi is yet another entry to test out the Indian market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X