श्याओमी ने 30 दिनों में बेचे रेड्मी 4 की 1 मिलियन यूनिट्स

रेड्मी 4 की 1 मिलियन यूनिट्स बिकीं, कंपनी ने किया दावा।

By Agrahi
|

श्याओमी स्मार्टफोन मार्केट में उभरता नाम है। अपने मिड रेंज और बजट रेंज स्मार्टफोन में भी हाई एंड फीचर और लुक्स देने के लिए यह काफी फेमस है। कंपनी के इस साल भारत में लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन रेड्मी नोट 4, रेड्मी 4ए और रेड्मी 4 को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।

 
श्याओमी ने 30 दिनों में बेचे रेड्मी 4 की 1 मिलियन यूनिट्स

हाल ही में कंपनी ने एलान किया है कि 30 दिनों के भीतर श्याओमी ने रेड्मी 4 की 1 मिलियन यूनिट्स बेच दी हैं। इस फोन की कीमत भारत में 6,999 रुपए से शुरू है। फोन के तीन वैरिएंट भारत में उपलब्ध हैं जिनमें 2 जीबी रैम, 3जीबी रैम और 4जीबी रैम शामिल हैं।

 

यह स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया और एमआईडॉटकॉम के जरिए फ़्लैश सेल और प्री ऑर्डर के लिए हर हफ्ते पेश किया जाता है। इस फोन को भारत में मई माह में लॉन्च किया गया था।

श्याओमी ने 30 दिनों में बेचे रेड्मी 4 की 1 मिलियन यूनिट्स

श्याओमी रेड्मी 4 स्मार्टफोन स्मार्टफोन 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में 2.5 कर्व्ड ग्लास डिज़ाइन है। फोन का डिज़ाइन देखने में कमाल है। इसका मेटल बैक रेड्मी 4 को प्रीमियम लुक देता है। हालाँकि इससे फोन थोड़ा स्लिपरी जरुर हो जाता है।

फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसके साथ ही श्याओमी का एमआईयूआई 8.2 स्किन इस पर दिया है। जिस पर एंड्रायड 7.0 अपडेट भी उपलब्ध होगा।

रैम और स्टोरेज की बात करें तो फोन 3 वैरिएंट में आता है। फोन का बेस वैरिएंट 2जीबी रैम व 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके बाद 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

प्रोसेसर पॉवर
रेड्मी 4 फोन में 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट प्रोसेसर है। जिसके साथ फोन में 2जीबी/3जीबी और 4जीबी रैम होगी।

कैमरा
श्याओमी का यह फोन 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन में एलईडी फ़्लैश, पीडीएएफ फीचर्स भी शामिल हैं। इसका फ्रंट कैमरा 5एमपी का है।

बैटरी
श्यावामी रेड्मी 4 दमदार बैटरी के साथ आता है कि जो कि 4100mAh पॉवर की है। फोन में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। कंपनी का कहना है कि यह दो दिनों का टॉक टाइम देती है। वहीं 18 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी देती है।

फिंगरप्रिंट स्कैनर और कनेक्टिविटी
यह हैंडसेट फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE सपोर्ट है। इसके अलावा वाई-फाई, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi sold 1 million units of redmi 4 in just 30 days. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X