पॉकेट प्रिंटर, कीमत केवल 6999 रुपए

By Super
|

भारतीय मार्केट पर तेजी से अपनी पकड़ बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने यू टेलीवेंचर्स ब्रांड के साथ मिलकर पॉकेट साइज फोटो प्रिंटर यूपिक्स लांच कर दिया है। कंपनी ने यूपिक्स के लॉन्चिंग इवेंट में जानकारी दी कि इस प्रिंटर को खास एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस समय ऐसे प्रिंटर की डिमांड है, जिसे आसानी से यूजर पॉकेट में कैरी कर सके और जरूरत पड़ने पर प्रयोग भी कर सके। ऐसे में हमनें यूपिक्स प्रिंटर पेश किया है। इसकी मदद से यूजर फोटो ही नहीं अन्य फाइल को भी प्रिंट कर सकता है।

पढ़ें: कैसे बढ़ाएं अपने लैपटॉप की बैटरी लाइफ ?

यूजर इससे 2.1x3.4 इंच का प्रिंट आसानी से कर सकते हैं। आपको बताते चले कि इससे पहले भी यू माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर यूरेका और यूफोरिया जैसे मोबाइल भारतीय बाजार में उतार चुकी है। कंपनी द्वारा इस कॉम्पैक्ट प्रिंटर की कीमत 6,999 रुपए रखी है। यह प्रिंटर एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल यूजर्स के लिए विशेषरूप से डिजाइन किया गया है। इस प्रिंटर को अमेजन वेबसाइट से खरीदा सकता हैं।

चलिए इसकी विशेषताओं पर एक नजर डाल लेते हैंः

1.

1.

यूपिक्स एक पॉकेट साइज कलर प्रिंटर है। यह एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस के साथ पूरी तरह कम्फर्टेबल है।

2.

2.

प्रिंटर को यूज करने के लिए आपको मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से यूपिक्स एप इंस्टॉल करना पड़ेगा। यूपिक्स से 2.5 मेगापिक्सल रिज्योल्यूशन के फोटो एडिट व प्रिंट किए जा सकेंगे।

 3.

3.

यूपिक्स 291 डीपीआई रिज्योल्यूशन और 2.1x3.4 इंच की डिजिटल फोटो केवल 60 सेकंड (एक मिनट) में प्रिंट कर देगा। इसके द्वारा डाय सब्लिमेशन टेक्नोलॉजी से फोटो प्रिंट की जाती है।

4.

4.

यूपिक्स को वाई-फाई या एनएफसी से कनेक्ट करने पर इसकी स्पीड 10 गुना ज्यादा तेज हो जाएगी।

5.

5.

प्रिंट होने वाली फोटो को मोबाइल से यूपिक्स तक वाईफाई अथवा एनएफसी एनेबल्ड कनेक्शन की मदद से ट्रांसफर किया जा सकेगा।

6.

6.

यूपिक्स प्रिंटर वाटरप्रूफ व फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट है।

7.

7.

यूपिक्स का वजन 273 ग्राम और डायमेंशन 2.99x6.01x0.94 इंच है।

8.

8.

इसमें 750 एमएएच की रिचार्जेबल बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Micromax co-founder Rahul Sharma’s Yu Televentures has launched a new portable printer called YUPix compatible with Android and iOS smartphones and priced Rs 6999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X