जेडटीई लांच करेगा एंड्रायड किटकैट के साथ नया स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

चाइनीज़ स्‍मार्टफोन कंपनी जेडटीई अक्‍टूबर तक बाजार में एक नया स्‍मार्टफोन उतारने वाली है, 5.5 इंच स्‍क्रीन और एंड्रायड किटकैट के साथ रन करने वाले इस स्‍मार्टफोन में नूबिया 2.0 यूआई दिया गया है। जेडटीई मोटोरोला और दूसरी कंपनियों की तरह अपने नए नूबिया जेड 7 को ऑनलाइन के रास्‍ते बाजार में बेचने की तैयारी कर रही है इसके लिए जेडटीई फ्लिपकार्ट और स्‍नैपडील के साथ करार कर सकती है।

 

पढ़ें: दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन स्‍मार्टफोन

 

इससे न सिर्फ हैंडसेट की कीमत कम करने में जेडटीई को मदद मिलेगी बल्‍कि मार्केट में जल्‍द से जल्‍द फोन पहुंच सकेगा। जेडटीई नूबिया में 5.5 इंच की स्‍क्रीन और 2.5 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है, लेटेस्‍ट एंड्रायड किटकैट ओएस के साथ फोन में नूबिया 2.0 यूआई दिया गया है साथ में 2 जीबी रैम और 32 जीबी की शानदार इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

जेडटीई लांच करेगा एंड्रायड किटकैट के साथ नया स्‍मार्टफोन

कैमरे में नजर डालें तो जेडटीई नूबिया में 13 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। ज्‍यादा बैटरी बैकप के लिए फोन में 3,100 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। जेडटीई के अनुसार चाइना में कंपनी ने 4 मिनट के अंदर करीब 52,800 हजार नूबिया हैंडसेट बेचें हैं। अब देखना ये है कि भारत में कंपनी माइक्रोमैक्‍स, सैमसंग, एचटीसी, नोकिया के मुकाबले अपने हैंडसेट को कितना बेंच पाती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Joining the contest taking place amongst the high-end Android devices, China-based smartphone maker ZTE officially launched its latest smartphones dubbed Nubia Z7, Z7 Max and Z7 Mini earlier this month. And what is even better for the Indian market is that the Nubia Z7 Max is being expected to launch in India soon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X