फेसबुक पर भारत का गलत नक्शा, जुकरबर्ग बने निशाना

By Rahul
|

दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट फेसबुक पर भारत का गलत नक्शा लगाने पर भारतीय नागरिकों ने फेसबुक के संस्थापक एवं सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर जमकर भड़ास निकाली। नक्शे में जम्मू एवं कश्मीर को भारत के हिस्से के रूप में नहीं दिखाया गया है।

 

पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया लूमिया 540, कम दाम में ज्‍यादा काम

 
फेसबुक पर भारत का गलत नक्शा, जुकरबर्ग बने निशाना

फोर्ब्स के वेबसाइट पर प्रकाशित रपट के अनुसार, जुकरबर्ग ने इसी सप्ताह मालावी में फेसबुक के इंटरनेट डॉट ऑर्ग की लांचिंग के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर यह नक्शा पोस्ट किया था।

जुकरबर्ग द्वारा पोस्ट किए गए इस नक्शे पर अनेक भारतीय नागरिकों ने नाखुशी जाहिर की, जो जम्मू एवं कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा मानते हैं। कुछ भारतीय नागरिक तो इतना गुस्सा हुए कि तत्काल नक्शा न हटाए जाने की स्थिति में फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने तक की मांग कर डाली। जुकरबर्ग ने बाद में इस पोस्ट को ही डीलीट कर दिया।

पढ़ें: वाट्स एप और फोन में कैसे छिपाएं फोटो

फेसबुक पर भारत का गलत नक्शा, जुकरबर्ग बने निशाना

भारत में इंटरनेट निरपेक्षता के समर्थक इंटरनेट डॉट ऑर्ग को लेकर पहले से ही जुकरबर्ग और फेसबुक के खिलाफ हैं। फेसबुक ने दुनिया के कम विकसित देशों में मोबाइल पर कुछ चुनिंदा सामग्री के साथ मुफ्त इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
There were sharp remarks by Indian netizens against the wrong map put by Zuckerberg following a launch in Malawi of internet.org

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X