फेसबुक के मालिक का एकाउंट नहीं है सेफ, आप किस खेत की मूली हैं

By Rahul
|

देखो भैय्याजी सीधी सी बात अगर पुलिस के घर में ही चोरी हो जाए तो पब्‍लिक की सुरक्षा का क्‍या हाल होगा इसका तो भगवान ही मालिक हैं, दिन रात फेसबुक पर बतियाने वालों के लिए शायद ये खबर किसी सदमें से कम नहीं है ।

खबर मिली है फेसबुक के मालिक यानी CEO मार्क जुकरबर्ग का ट्विटर, पिंटरेस्‍ट और लिंक्‍डइन एकाउंट हैक हो गया है। ये तो गजब है यानी आपका एकाउंट कितना सेफ है ये बताने की जरूरत नहीं। मार्क जुकरबर्ग का एकाउंट हैक करने वाले हैकर्स ग्रुप ने खुलासा किया है कि उन्‍होंन सबसे पहले लिंक्‍डइन एकाउंट पर धावा बोलो जिसके बाद वे दूसरे सोशल एकाउंट पर गए।

पढ़ें: 2 GB रैम, 16 GB मैमोरी और 13 MP कैमरा वो भी 7000 रुपए के अंदर

फेसबुक के मालिक का एकाउंट नहीं है सेफ, आप किस खेत की मूली हैं

मार्क जुकरबर्ग के लिंक्‍डइन एकाउंट का पासवर्ड
आपको ये जानकर थोड़ी हसी भी आएगी साथ ही अजीब भी लगेगा कि कोई अपने एकाउंट का पासवर्ड इतना आसान रख सकता है, मार्क जुकरबर्ग ने अपने लिंक्‍डइन एकाउंट का पासवर्ड dadadaरखा था। भाई ये तो दुनिया के सारे दादाओं की तोहीन है।

कोई छोटा-मोटा हैकर ग्रुप नहीं है ये
मियां ये बच्‍चों के खेलने की चीज नहीं, हैंकिंग के लिए भी दिमाग चाहिए। जिस हैकर ग्रुप ने मार्क जुकरबर्ग के एकाउंट को निशाना बनाया है उसे ट्विटर पर करीब 40,000 से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं।

हैक करने के बाद क्‍या किया हैकर्स नें
मार्क जुकरबर्ग का एकाउंट हैक करने के बाद हैकस ने कुछ ट्विट किए साथ ही लिंक्‍डइन का पासवर्ड भी बताया।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Facebook founder's accounts on sites including Instagram, Twitter, LinkedIn and Pinterest appear to have been briefly compromised on Sunday.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X