ऑनलाइन शॉपिंग से सावधान, नहीं तो हो सकता है ऐसा हाल

|

बदलते टाइम के साथ लोगों की शॉपिंग हैबिट में भी चेंज आया है। लोग पहले जहां शॉपिंग मॉल में जाकर चीजें देख-परख कर खऱीदते थे, अब लोग घर बैठे-बैठे सामान ऑर्डर कर देते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इसमें आपका मार्केट तक जाने के टाइम बच जाता है और आपके घर तक आपके पसंद का सामान पहुंच जाता है। लेकिन कई बार ये ऑनलाइन शॉपिंग लोगों को काफी महंगी पड़ती है, जब ऑर्डर कुछ और किया जाता है और डिलिवरी के वक्त आपके पास कुछ और पहुंचता है।

ऑनलाइन शॉपिंग से सावधान, नहीं तो हो सकता है ऐसा हाल

ऑनलाइन कपड़े ऑर्डर करने पर डिलिवरी के समय अक्सर डिजाइन और कपड़े के टाइप में हल्का फर्क मिलता है। ऑर्डर करते समय साइज डिजाइन और कपड़े के प्रकार को अच्छे से देख लें। इसके बाद भी आपको आपने मुताबिक ऑर्डर डिलिवर न हो तो उसे बदलने में देर न करें। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही ऑनलाइन शॉपिंग फेल के उदाहरण बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको बुरा लगने के साथ-साथ हंसी भी आएगी।

#1

#1

इस टॉप के डिजाइन और कलर में काफी फर्क है।

#2

#2

इतना फर्क !!! ये कस्टमर तो इस उस वेबसाइट पर केस भी कर सकता है।

#3

#3

ये एक डॉग गेट है, जो इस डॉग के लिए काफी छोटा है।

#4

#4

इन्होंने अपने दो लोगों के लिए एक टेंट ऑर्डर किया था। खैर, ये तो कैसे भी इसमें समा चुके हैं।

#5

#5

ये शूज का डिजाइन काफी अलग है।

#6

#6

एक और ऑनलाइन शॉपिंग फेल।

#7

#7

देख लीजिए...स्टॉकिंग्स में भी हो सकता है आपके साथ धोखा।

#8

#8

ऑनलाइन क्लॉथ ऑर्डर करने के पहले लिखे डिस्क्रिप्शन में लिखे कलर और ड्रेस के एक्चुअल कलर को अच्छी तरह देख लें। 

 
Best Mobiles in India

English summary
you purchase the perfect item online, only for it to arrive a few days later looking nothing like what you ordered.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X