आर्मी वालों के लिए बेहद जरुरी हैं ये सोशल मीडिया टिप्स!

By Agrahi
|

इंडियन एयर फ़ोर्स बेस पर पठानकोट में हुए हमले के जख्म अब भी ताजा हैं। इस केस में हाल ही में जो सफलता मिली है वह एक एयरमैन की गिरफ्तारी है। जिसने बेस की डिटेल्स एक लड़की को पास की है। ख़बरों की मानें तो वह लड़की उसे फेसबुक पर मिली और उस एयरमैन ने लड़की को एक जर्नलिस्ट समझा था।

पढ़ें: ऋचा चड्ढा की इस बोल्ड विडियो को 48 घंटों में मिले दस लाख व्यू!

आर्मी वालों के लिए बेहद जरुरी हैं ये सोशल मीडिया टिप्स!

आर्मी में सुरक्षा की ऐसी चूक और इस तरह के हमले होने के बाद अब ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें आर्मी वालों को ध्यान में रखना चाहिए। आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ बातों पर जो एक आर्मी वाले के लिए सोशल मीडिया पर जरुरी हो सकती है-

आर्मी वालों के लिए बेहद जरुरी हैं ये सोशल मीडिया टिप्स!

फेसबुक जैसे साईट पर पोर्न विडियो देखना सही नहीं है।

हर सैनिक को अपनी वर्दी पर गर्व होता है जो कि अच्छा भी है। लेकिन फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम जैसी सोशल साईट पर इसका शोऑफ करना खतरनाक भी हो सकता है।

आर्मी वालों के लिए बेहद जरुरी हैं ये सोशल मीडिया टिप्स!

आर्मी वालों को सोशल मीडिया पर ऐसी तसवीरें पोस्ट करने कि अनुमति नहीं है जिसमें वो कोई हथियार हाथ में लिए हैं, सिविल यूनिफार्म में भी नहीं।

अपनी रैंक, बटालियन के अलावा सैनिक को अपनी पोस्टिंग के स्थान को भी सीक्रेट रखना चाहिए।

किसी अंजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
There Have been security lapse and attacks on Indian army. Keeping that in mind there are some rules which Every Indian Soldier should follow on Social media.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X