फेसबुक का नया फीचर, देखिए कैसे करता है काम

फेसबुक का नया फीचर, अब लाइव और भी आसान हो जाएगा।

By Agrahi
|

यूज़र्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए फेसबुक हमेशा ही काम करता रहता है। फेसबुक का पिछले साल पेश किया गया लाइव वीडियो फीचर कम समय काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। इसे लोगों से जुड़ने का बेहतर विकल्प माना जाता है। चाहे आप किसी इंडिविजुअल की बात करें या फिर किसी ब्रांड की, यह फीचर सभी के बेहद काम आता है।

फेसबुक का नया फीचर, देखिए कैसे करता है काम

अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जहां लाइव विडियो ऑप्शन है उसका इस्तेमाल फेसबुक से काफी कम किया जाता है। फेसबुक ने अब इस फीचर को और बेहतर करने के लिए इसमें कैप्शन का ऑप्शन भी जोड़ दिया है। हालाँकि यह ऑप्शन नॉन लाइव विडियो के लिए पहले से दिया गया था।

फेसबुक का नया फीचर, देखिए कैसे करता है काम

फेसबुक लाइव में इस ऑप्शन के आने से लाइव विडियो उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद होगा जो सुन नहीं सकते या फिर सुनने की शक्ति कम होती है। अब ऐसे यूज़र्स भी लाइव विडियो को एंजॉय कर पाएंगे। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर कैप्शन ऑप्शन को ऑन करना है।

फेसबुक का नया फीचर, देखिए कैसे करता है काम

कैसे ऑन करें कैप्शन
कैप्शन ऑप्शन को ऑन करना बेहद आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले विडियो सेटिंग में जाना होगा। यह विडियो ऑप्शन आपको स्क्रीन पर फेसबुक सेटिंग में जाकर स्क्रीन पर बाँए ओर सबसे नीचे मिलेगा। यहाँ जाकर आपको ऑलवेज शो कैप्शन (Always Show Captions) के ऑप्शन पर जाकर टैप कर इसे ऑन कर देना है।

कब करेगा काम
फेसबुक कैप्शन का यह फीचर ऑन करने के बाद ही काम करेगा। लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह उन्हीं विडियो में काम करेगा जिसमें कैप्शन दिया गया है। जिस विडियो में कैप्शन उपलब्ध नही कराया गया है उनमें यह नहीं दिखेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook has introduced a new feature for it's users. Read more about this and how to use it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X