बच्‍चों की सुरक्षा के लिए फेसबुक ने लांच किया पैरेंट पोर्टल

हाल ही में फेसबुक ने पैरेंट पोर्टल को लांच किया है जिसमें पैरेंट्स आसानी से अपने बच्‍चों को साइबर क्राइम की चपेट में आने से बचा सकेंगे और उन पर नज़र रख सकेंगे। डालें एक नज़र

By Aditi
|

फेसबुक के आने के बाद, अभिभावकों के लिए थोड़ी मुश्किल हो गई है कि वो अपने बच्‍चों को किस प्रकार इसका इस्‍तेमाल करने के वाबजूद भी सुरक्षित रख सकते हैं। ऐसे में फेसबुक ने पैरेंटस की इस समस्‍या को विचाराधीन किया और हाल ही में एक पैरेंट पोर्टल को लांच किया। इसे पूरे देश में एक साथ लांच किया गया है।

 
बच्‍चों की सुरक्षा के लिए फेसबुक ने लांच किया पैरेंट पोर्टल

फेसबुक ने इस बारे में अधिकारिक जानकारी भी दे दी है। बच्‍चों के साथ होने वाले साइबर बुलिंग के कई केस फेसबुक को लेकर सामने आएं हैं। जिसके बाद से बच्‍चों के द्वारा फेसबुक के इस्‍तेमाल पर पैरेंट्स चिंतित रहने लगे और उन्‍हें उसे न यूज करने की हिदायत देने लगे। ऐसे में फेसबुक का यह सिक्‍योरिटी पोर्टल एक उम्‍मीद लेकर आया है कि आने वाले समय में बच्‍चे इस तरह ही यातना या शोषण के शिकार नहीं होंगे।

 

लुट गया गया पेटीएम! क्या आपका भी है पेटीएम अकाउंट?लुट गया गया पेटीएम! क्या आपका भी है पेटीएम अकाउंट?

यह सेफ्टी पोर्टल भारत सहित अन्‍य 11 देशों में और 55 भाषाओं में लांच किया गया है। यह मोबाइल फ्रैंडली है।

पैरेंट्स पोर्टल में फेसबुक के बारे में कई सारी जानकारियां दी गई हैं और इसमें बच्‍चों को किस प्रकार सुरक्षित रखा जाएं, उस बारे में टिप्‍स दिए गए हैं। यह, फीडबैक पर प्रतिक्रिया देगा, साथ ही बच्‍चों के लिए क्‍या सही है और क्‍या गलत के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।

इस फीचर के बारे में अंखी दास, जो कि भारत, दक्षिण और मध्‍य एशिया की सोशल मीडिया साइट पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर हैं, ने कहा है कि हमने इसे तैयार करने के लिए सेफ्टी एक्‍सपर्ट और कई पैरेंट्स से बात की है, तब जाकर इसे उन आधार पर बनाया गया है।

आपको बता दें कि यह पोर्टल, पैरेंट के लिए एक अच्‍छा स्‍त्रोत होगा जो अपने बच्‍चों को साइबर बुलिंग से सुरक्षित रखकर उन्‍हें इंटरनेट की दुनिया की जानकारी देना चाहते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Facebook Launches Parent's Portal For Kids' Safe Usage Of The Website. To know more visit hindi.gizbot.com

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X