अब आपके हर एक्सप्रेशन पर चुपके से नजर रखेगा फेसबुक

फेसबुक अपने यूजर्स की पसंद नापसंद जानने के लिए नया फीचर ला सकता है, जिसमें यूजर के चेहरे के एक्सप्रेशन देखते हुए उसे वैसा ही कंटेंट दिया जाएगा।

By Neha
|

दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के मूड को समझने के लिए तरह-तरह के एक्सपेरिटमेंट और फीचर्स खोजती रहती है। अब खबरें आ रही हैं कि फेसबुक जल्द ही एक और नया फीचर लाने वाली है। इस फीचर की मदद से फेसबुक आपके चेहरे के भाव जान जाएगा और आपको उसी तरह का कंटेंट दिखाया जाएगा।

अब आपके हर एक्सप्रेशन पर चुपके से नजर रखेगा फेसबुक

फेसबुक के कई तरह के यूजर्स मौजूद हैं, जो दिन के दो घंटे से लेकर 24 में से 20 घंटे ऑनलाइन रहते हैं। फेसबुक हर यूजर को बहुत अच्छे से जान लेना चाहता है कि किस यूजर को उसकी फेसबुक वॉल पर क्या पसंद आता है और क्या नहीं। इसके लिए फेसबुक अब आपके स्मार्टफोन, टैब और लैपटॉप कैमरे की मदद से आपके हर एक्सप्रेशन पर नजर रखेगा। पेटेंट संबंधित दस्तावेज बताते हैं कि कंपनी कैसे टेक्नॉलजी का इस्तेमाल यह देखने के लिए करेगी कि आप फेसबुक पर आने वाले कॉन्टेंट को देखकर कैसे एक्सप्रेशन्स देते हैं।

इसके फीचर के बारे में पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबरें आ चुकी हैं कि यूजर जैसे ही फेसबुक लॉगिन करेगा, तो उसके स्मार्टफोन का कैमरा उसके एक्सप्रेशन रीड करता जाएगा। मान लीजिए आपने किसी पोस्ट को देखकर स्माइल की या किसी पिक्चर को देखकर मुंह बना लिया फेसबुक ये सब नोटिस करेगा और इसके बाद फेसबुक आपको उसी तरह का कंटेंट प्रोवाइड करने की कोशिश करेगी। इस फीचर की मदद से यूजर ज्यादा समय तक फेसबुक पर रह सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
facebook can use the front cameras of smartphones and webcams of laptops to secretly watch and record responses of users to anything that is posted on the site.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X