फेसबुक के नए फीचर में कोई डाउनलोड नहीं कर सकेगा आपकी प्रोफाइल पिक्चर

नए टूल के जुड़ने के बाद फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लोग प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड, शेयर नहीं कर सकेंगे और किसी दूसरी जगह भेज नहीं सकेंगे।

By Neha
|

फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए गुरुवार को नए फीचर्स जारी कर दिए हैं। इन फीचर्स के जरिए न सिर्फ आप अपनी प्रोफाइल सिक्युर कर सकते हैं, बल्कि डिजाइन भी कर सकते हैं। फेसबुक ने ये फीचर्स यूजर्स की प्रोफाइल इमेज की सिक्युरिटी बढ़ाने के लिए पेश किया है।

फेसबुक के नए फीचर में कोई डाउनलोड नहीं कर सकेगा आपकी प्रोफाइल पिक्चर

दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने दो फीचर्स शामिल किए हैं। इन फीचर्स के आने के बाद यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड करने और शेयर करने से सुरक्षित किया जा सकेगा। बता दें कि फेसबुक पर यूजर्स की प्रोफाइल डाउनलोड कर उनका गलत इस्तेमाल करने से रोकने के लिए फेसबुक ने ये कदम उठाया है।

फेसबुक के नए फीचर में कोई डाउनलोड नहीं कर सकेगा आपकी प्रोफाइल पिक्चर

बता दें कि इस नए टूल नई दिल्ली के सेंटर फॉर सोशल रिसर्च एंड लर्नगि लिंक्स फाउंडेशन समेत कई संगठनों ने साथ मिलकर डेवलप किया है। इसके अलावा फेसबुक पर एक और नया टूल आया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर को डिजाइन भी कर सकते हैं।

फेसबुक के नए फीचर में कोई डाउनलोड नहीं कर सकेगा आपकी प्रोफाइल पिक्चर

फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर आरती सोमान ने कहा, 'हम नए टूल शुरू कर रहे हैं जो भारत में लोगों को इस मामले में ज्यादा कंट्रोल देगा कि प्रोफाइल पिक्चर कौन डाउनलोड और शेयर कर सकता है। इसके साथ हम वे रास्ते भी तलाश रहे हैं जिनके जरिए लोग प्रोफाइल पिक्चर के साथ आसानी से डिजाइन जोड़ सकते हैं। इसे हमारी रिसर्च ने गलत इस्तेमाल रोकने में मददगार पाया गया है।' उन्होंने कहा, 'भारत में मिले अनुभव के आधार पर हम इसे जल्द ही दूसरे देशों में शुरू करेंगे।'

 
Best Mobiles in India

English summary
In its bid to empower women in India, Facebook has announced it is piloting new tools that will give them more control over who can download and share their profile pictures that include their faces.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X