2016 में आपका फेसबुक इन नए फीचर्स से हो जाएगा हाई टेक..!

By Agrahi
|

फेसबुक का प्रयोग समय के साथ साथ बढ़ता जा रहा है। हर साल फेसबुक में कई नए यूजर जुड़ते हैं। फेसबुक भी अपने यूजर की सुविधाओं व उनकी जरुरत को ध्यान में रखते हुए नए फीचर्स एड करता रहता है।

फेसबुक मैसेंजर के ये जरुरी फीचर्स नहीं जानते होंगे आप..!फेसबुक मैसेंजर के ये जरुरी फीचर्स नहीं जानते होंगे आप..!

साल 2015 में भी फेसबुक ने कई अच्छे फीचर्स पेश किए थे, जो कि यूजर्स को काफी पसंद आए थे। आइए देखते हैं फेसबुक 2016 में क्या नया कर सकता है-

<strong>जब पैनोरमिक ने कर दिया तस्वीरों का सत्यानाश..!</strong>जब पैनोरमिक ने कर दिया तस्वीरों का सत्यानाश..!

लाइव विडियो

लाइव विडियो

वैसे तो अब कई लाइव स्ट्रीमिंग एप्स मौजूद हैं। लेकिन फेसबुक की अपनी पॉप्युलैरिटी के कारण फेसबुक का यह फीचर काफी चलन में है। फ़िलहाल फेसबुक ने फीचर पब्लिक फिगर्स के लिए पिछले साल अगस्त में ही पेश किया है।
कई स्टडीज के मुताबिक फेसबुक की ये विडियो का इंगेजमेंट किसी भी अन्य एप से अधिक है। उम्मीद है कि 2016 में फीचर्स अन्य यूजर्स के लिए भी पेश किया जाएगा।

वर्चुअल रिएलिटी कंटेंट

वर्चुअल रिएलिटी कंटेंट

फेसबुक ने साल 2015 में वर्चुअल रिएलिटी कंपनी ऑक्युलस रिफ्ट को टेकओवर किया था। कहा जा रहा है कि फेसबुक में इस साल वर्चुअल रिएलिटी कंटेंट आ सकता है। इससे यूजर्स को कंटेंट में 3D एक्सपीरियंस मिल सकेगा।

2जी में भी बढ़िया स्पीड

2जी में भी बढ़िया स्पीड

फेसबुक अपने यूजर्स को 2जी नेटवर्क में भी बढ़िया स्पीड देने पर काम कर रहा है। इसी के चलते कंपनी ने 2जी ट्यूसडे भी शुरू किया है। जिसमें कंपनी के सभी एम्प्लोयी फेसबुक का अनुभव 2जी स्पीड में करेंगे ताकि वे जान सकें कि उसमें क्या और कितने सुधार की जरुरत है।

फेसबुक एट वर्क

फेसबुक एट वर्क

फेसबुक का यह नया फीचर फेसबुक एट वर्क किसी भी आर्गेनाईजेशन को एक ऐसा प्लेटफार्म देगा जिससे कंपनी के एम्प्लोयी आपस में जुड़ सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook is going to add some more and new high tech features in 2016. It will make facebook high tech for its users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X