फेसबुक के साथ कुछ ऐसे मनाइए मदर्स डे

By Aditi
|

फेसबुक, हर खास दिन को और खास बनाने के लिए स्‍पेशल फीचर्स लाता ही रहता है। फिर वो क्रिकेट क्रेज हो या ब्‍लैक डीपी कॉन्‍सेप्‍ट, आपके हर शौक के लिए फेसबुक में प्रोफाइल पिक्‍चर भी बदलने का विकल्‍प दिया जाता है। ऐसा ही कुछ खास इस बार मदर्स डे पर होने वाला है।

पढ़ें: भारतीय जीपीएस सेटेलाइट के बारे में जानिए 7 खास बातें

जी हां... मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन सारे बच्‍चे अपनी मां के लिए कुछ खास करना चाहते हैं। ऐसे में फेसबुक उनकी हेल्‍प करेगा और कुछ नए टेम्‍परेरी फीचर्स को जोड़कर इस दिन को और खास बना देगा।

फेसबुक के साथ आप मदर्स डे को कुछ इस तरह सेलीब्रेट कर सकते हैं:

1.

1.

मैसेंजर कॉल, बातचीत करने का अच्‍छा विकल्‍प है। अगर आपकी मम्‍मी फेसबुक पर हैं तो उन्‍हें मैसेजर कॉल करना सीखाएं और उनसे मैसेंजर पर बात करें।

2.

2.

मदर्स डे के दिन फेसबुक में चैट करने के दौरान नए स्‍टीकर्स को जोड़ दिया जाएगा। इसलिए, आप अपनी मां से चैट करते हुए उन्‍हें वर्चुअल फूल भी भेज सकते हैं जो उन्‍हें काफी अच्‍छे लगेंगे। साथ ही मैसेज पर बैंगनी रंग के फूल भी नज़र आएंगे।

3.

3.

फेसबुक, मैसेंजर एप्‍प पर मदर लव स्‍टीकर पैक को मुफ्त में उपलब्‍ध करवा रहा है, जो बहुत अच्‍छे तरीके से आपकी भावनाओं को आपकी मां तक पहुँचा देंगे। वहीं आपकी मां भी रेगुलर स्‍टीकर्स से आपको थैंक्‍यू बोलकर प्‍यार जता सकती हैं।

4.

4.

मदर्स डे स्‍पेशल फीचर्स, 7 से 9 मई तक फेसबुक पर रहेंगे, इसके बाद ये अपने आप हट जाएंगे।

5.

5.

मदर्स डे पर आप अपनी मां के साथ कोई प्‍यारी सी तस्‍वीर अपलोड करें। ये आपके प्‍यार और सम्‍मान को दर्शाएगी व कुछ नया फील भी आएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook is rolling out new features for Mother’s Day, including one to send your mom flowers via its chat application Messenger.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X