फेसबुक-ट्विटर के अलावा ये हैं भी बेस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट

इस समय दुनिया में सैकड़ों सोशल नेटवर्किंग साइट मौजूद हैं, जिसमें टॉप 15 सोशल साइट पर काफी संख्या में यूजर्स बढ़े हैं।

By Neha
|

कितनी सोशल नेटवर्किंग साइट के बारे में जानते हैं आप ? फेसबुक, ट्विटर और शायद एक-दो और। आपको बता दें कि वैसे तो इस समय ढेरों सोशल नेटवर्किंग साइट मौजूद हैं, लेकिन हम यहां फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के अलावा वर्ल्ड वाइड बेस्ट 15 सोशल साइट के बारे में बता रहे हैं।

फेसबुक-ट्विटर के अलावा ये हैं भी बेस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट

पढ़ें- सिंगापुर में ऐपल का ऑफिशियल स्टोर शुरू, कस्टमर्स को मिलेगी हैंडऑन ट्रेनिंग

2.34 बिलियन इंटरनेट यूजर्स किसी न किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक्टिव हैं। एक सोशल मीडिया रिसर्च में सामने आया है कि वाइन, लिंक्डइन और रेडिट जैसी साइट पर भी दुनिया भर में कई सारे यूजर्स एक्टिव हैं और इन साइट पर हर रोज विजिट करते हैं। टॉप 15 साइट को इसके मंथली विजिटर्स की संख्या के आधार पर तय किया गया है।

फेसबुक-ट्विटर के अलावा ये हैं भी बेस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट

पढ़ें- BSNL ने बताया अपना सुपर प्लान, आप भी जानकर खुश हो जाएंगे

इन सभी साइट में पहले नंबर पर है फेसबुक, जिसके एक्टिव मंथली विजिटर्स 1.94 बिलियन हैं। जल्द ही फेसबुक 2 बिलियन का आकड़ा पार कर लेगा। दूसरे नंबर पर 1 बिलियन यूजर्स के साथ यूट्यूब है।

फेसबुक-ट्विटर के अलावा ये हैं भी बेस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट

पढ़ें- ऑरकुट याद है आपको ? इसके फाउंडर अब कर रहे हैं ये काम

इंस्टाग्राम और ट्विटर क्रमश: 700 मिलियन और 313 मिलियन के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। इसके अलावा रेडिट के 250 मिलियन यूजर्स हैं और 15वें नंबर पर मीटप सोशल नेटवर्किंग साइट के 30 मिलियन यूजर्स हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Active social-media users now register at around 2.34 billion people globally and here is the 15 best social networking sites including fecebook, instagram and twitter.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X