वाह- वाह ट्वीटर पर भी आ गया है लाइव वीडियो

पेरिस्‍कोप, जो कि ट्वीटर के स्‍वामित्‍व में ही है, उसके सहयोग से अब ट्वीटर पर ब्रॉडकास्‍टिंग करना बहुत ही आसान हो गया है। जी हां, ट्वीटर पर भी लाइव फीचर आ गया है।

By Aditi
|

इस साल सोशल मीडिया में कई क्रांतिकारी परिवर्तन आये हैं। चैट एप में काफी बदलाव आएं, फेसबुक में लाइव वीडियो की प्रक्रिया शुरू हुई और बाकी सोशल साइट्स ने खुद को प्रमोट करने की कोई कसर नहीं छोड़ी।

 
वाह- वाह ट्वीटर पर भी आ गया है लाइव वीडियो

ऐसे में ट्वीटर ने खुद को पीछे नहीं रखा और पेरिस्‍कोप के सहयोग से लाइव वीडियो का फीचर यूजर्स को प्रोवाइड किया। हाल ही के अपडेट में ट्वीटर ने इस फीचर को लांच किया है जिसे एंड्रायड और आईओएस स्‍मार्टफोन यूजर्स आसानी से इस्‍तेमाल कर सकते हैं जिसमें पेरिस्‍कोप का सहयोग रहा है।

स्वाइप एलीट मैक्स, 4जी VoLTE सपोर्ट और 4जी रैमस्वाइप एलीट मैक्स, 4जी VoLTE सपोर्ट और 4जी रैम

अधिक सटीक होते हुए, ट्वीटर ने पेरिस्‍कोप के साथ एकीकृत करते हुए अपनी एप को ज्‍यादा एडवांस बनाया।

 
वाह- वाह ट्वीटर पर भी आ गया है लाइव वीडियो

इस बारे में पेरिस्‍कोप के सीईओ, कावयुन का इसकी लांचिंग के दौरान कहना था कि, इस सर्विस को कम्‍पनी के द्वारा शुरू करने की इच्‍छा जताई गई थी, कम्‍पनी चाहती थी कि लोग, अपने लोगों के साथ इस तरह जुड़े। ट्वीटर से जुड़े करोड़ों लोगों के लिए यह फीचर काफी फायदेमंद साबित होगा।

मोटो एम स्मार्टफोन लॉन्च, इस पर है 15,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफरमोटो एम स्मार्टफोन लॉन्च, इस पर है 15,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर

इसके अलावा, उन्‍होंने कहा कि ट्वीटर से जुड़े लोग, इसे एक सशक्‍त माध्‍यम मानते हैं। इसलिए, लाइव वीडियो का कॉन्‍सेप्‍ट इसमें ज्‍यादा कारगर साबित होगा।

वाह- वाह ट्वीटर पर भी आ गया है लाइव वीडियो

आपको बता दें कि ट्वीटर एक माईक्रोब्‍लॉगिंग साइट है जिसमें आप 140 शब्‍दों में अपनी बात को कह सकते हैं। इस फीचर को इस्‍तेमाल करने के लिए यूजर्स को इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:

1. सबसे पहले अपने फोन में ट्वीटर को अपडेट कर लें।

2. ट्वीटर एप को ओपन करें।

3. जहां से आप ट्वीट को लिखते हैं उस बॉक्‍स को ओपन करें।

4. वहां पर आपको लाइव का ऑप्‍शन दूसरे नम्‍बर पर दिखेगा, जिसमें रेड मार्क बना हुआ होगा। उस पर क्लिक करें और लाइव वीडियो को अपलोड कर दें।

5. लाइव होने के लिए यूजर को अपनी लोकेशन ऑन रखनी होगी।

6. साथ ही यूजर से भी सेलेक्‍ट कर सकते हैं कि वो सिर्फ अपने फॉलोअर्स को ही ये वीडियो शेयर करना चाहते हैं या कोई भी इस वीडियो को देख सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Twitter live video feature launched with Periscope Integration.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X