एस-पेन के साथ लांच हुए सैमसंग गैलेक्‍सी टैब में क्‍या है खास

By Aditi
|

हाल ही में, सैमसंग गैलेक्‍सी टैब ए को एस-पेन के साथ लांच किया गया है जो कि काफी कुछ गैलेक्‍सी सीरिज के फीचर्स को ही कैरी करता है।

एस-पेन के साथ लांच हुए सैमसंग गैलेक्‍सी टैब में क्‍या है खास

अभी तक इसे कोरिया में यूजर्स के लिए उपलब्‍ध करवाया गया था लेकिन अब इसे बाकी देशों के यूजर्स के लिए भी जल्‍दी ही उपलब्‍ध कराया जाएगा। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में:

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

डिजाइन

डिजाइन

गैलेक्‍सी टैैब ए की डिजाइन काफी कुछ गैलेक्‍स्‍ी 7 से मिलती जुलती है बस इसमें एस-पेन दिया गया है जो कि इसकी यूएसपी है।

डिस्‍प्‍ले

डिस्‍प्‍ले

इसका स्‍क्रीन साइज, 10.1 इंच है जो कि 1920 x 1200 पिक्‍सल का रेज्‍यूलेशन प्रदान करता है।

ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर

ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर

10 इंच की इस डिवाइस में Octa-Core Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है जो कि इस डिवाइस को काफी अच्‍छे से रन कराता है।

एस-पेन

एस-पेन

गैलेक्‍सी टैब ए में एस-पेन की खासियत है, ये एक प्रकार की डिवाइस होती है जो कि वर्ड ट्रांसलेशन, क्विक नोट के काम आती है।

एक्‍सप्रेस करने की आजादी

एक्‍सप्रेस करने की आजादी

एस-पेन की मदद से आप अपने आपको आसानी से फोन को बिना अनलॉक किए ही एक्‍सप्रेस कर सकते हैं।

एंड्रायड वर्जन

एंड्रायड वर्जन

इस डिवाइस में एंड्रायड का मार्शमैलो 6.0 दिया गया है। इसमें 8 एमपी रियर और 2 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैट्री 7300 एमएएच की दी गई है।

कनेक्टिीविटी और दाम

कनेक्टिीविटी और दाम

इसमें कनेक्टिीविटी के सभी साधन दिए गए हैं और इसकी कीमत, भारत में लगभग 29,000 रूपए होगी।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Putting an end to all the speculations, the South Korean tech giant Samsung has officially launched its new Galaxy Tab A featuring S-Pen, that has been launched with Galaxy Note 7. As of now, this tablet has been launched only in South Korea, and will soon make its way other markets in the upcoming days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X