सैमसंग ने लॉन्च किया पहला आधार कार्ड बेस्ड गैलेक्‍सी टैब आईरिस

By Aditi
|

साउथ कोरिया की कम्‍पनी, सैमसंग ने भारत में निर्मित टैबलेट, गैलेक्‍सी टैब आईरिस को 25 मई 2016 को लांच किया।
इस स्‍मार्टफोन को सुपरस्‍मार्टफोन बना दिया गया है जिसमें बायोमैट्रिक टेक्‍नोलॉजी आधारित ड्यूल आई-आईरिस स्‍कैनर को लगाया गया है। यह स्‍कैनर, डिवाइस के पीछे ऊपर की ओर बाएं तरफ लगी हुई है। जानिए इस फोन के बारे में और बातें:

सोच भी नहीं सकते एचटीसी ने कितने दाम में लॉन्च किया नया स्‍मार्टफोनसोच भी नहीं सकते एचटीसी ने कितने दाम में लॉन्च किया नया स्‍मार्टफोन

सैमसंग ने लॉन्च किया पहला आधार कार्ड बेस्ड गैलेक्‍सी टैब आईरिस

1. कीमत -
इस फोन की कीमत, 13, 499 रूपए है। जिसका वजन मात्र 327 ग्राम है।

OMG! ब्रांडेड स्टोर से कपड़े चुराते हुए कैमरे में कैद हुए रितेश देशमुख.OMG! ब्रांडेड स्टोर से कपड़े चुराते हुए कैमरे में कैद हुए रितेश देशमुख.

सैमसंग ने लॉन्च किया पहला आधार कार्ड बेस्ड गैलेक्‍सी टैब आईरिस

2. फीचर्स -
डिस्‍प्‍ले - 7.0-inch WSVGA TFT स्‍क्रीन, 1204x600p resolution
ओएस - एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप
प्रोसेसर - 1.2GHz quad-core CPU

Amazing! इस स्मार्टफोन में है 100 जीबी मैमोरी..!Amazing! इस स्मार्टफोन में है 100 जीबी मैमोरी..!

रैम - 1.5GB LPDDR3
स्‍टोरेज - 8GB, 200GB तक बढ़ा सकते हैं।
नेटवर्क - 3जी (सेपरेट मॉडल)
सिंगल सिम
बैट्री - 3600mAh

सैमसंग ने लॉन्च किया पहला आधार कार्ड बेस्ड गैलेक्‍सी टैब आईरिस

3. विशेषता -
भारत में गैलेक्‍सी टैब को, आधार-आधार पेपररहित और नकदीरहित ई-गर्वनेंस सेवाओं; जैसे- कराधान, पासपोर्ट, शिक्षा और स्‍वाथ्‍यदेखभाल के लिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

सैमसंग ने लॉन्च किया पहला आधार कार्ड बेस्ड गैलेक्‍सी टैब आईरिस

सावधान! गलती से भी क्‍लिक न करें इस मैसेज पर !सावधान! गलती से भी क्‍लिक न करें इस मैसेज पर !

4. आईरिस स्‍कैनर किस प्रकार काम करता है -
आईरिस स्‍कैनर, सबसे आधुनिक और लगभग पूरी तरह से प्रुफ सिस्‍अम है जिसमें इंफ्रारेड इल्‍यूमिनेशन के साथ कैमरा टेक्‍नोलॉजी मौजूद होती है ताकि आईरिस (आंख) पर विस्‍तृत नर्व पैर्टन को कैप्‍चर किया जा सके।

सैमसंग ने लॉन्च किया पहला आधार कार्ड बेस्ड गैलेक्‍सी टैब आईरिस

5. उपयोग -
यह टैब, ई-गर्वनेंस सुविधाओं को प्रदान करने में सहायक है। साथ ही इसमें दी गई तकनीकी से वो कार्य भी किए जा सकते हैं जिनमें आधार कार्ड संख्‍या की आवश्‍यकता पड़ती है यानि वित्‍तीय लेन-देन को भी करना संभव है, साथ ही यह पूरी तरह से सुरक्षित प्रणाली वाला फोन है। बशर्ते फोन का पासवर्ड या अन्‍य कोई गुप्‍त पासवर्ड आपने किसी को बता न दिया हो।

 
Best Mobiles in India

English summary
samsung has launched aadhar card based galaxy iris tab.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X