सैमसंग ने लॉन्च किया 18.6 इंच की स्क्रीन वाला टैबलेट

By Agrahi
|

सैमसंग ने आखिरकार अपना नया 18.6 इंच की बढ़ी स्क्रीन वाला गैलेक्सी व्यू टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इस टैब को लेकर मार्केट में लम्बे समय से खासी चर्चाएं थी। यह कंपनी का अब तक का सबसे बढ़ी स्क्रीन वाला टैब है। कंपनी ने अपने इस नए टैब को IFA 2015 में पेश किया था।

मोटोरोला का हाई-रेंज स्मार्टफोन ड्रॉयड टर्बो 2 लॉन्च, कीमत 40,600 रुपएमोटोरोला का हाई-रेंज स्मार्टफोन ड्रॉयड टर्बो 2 लॉन्च, कीमत 40,600 रुपए

हालांकि कंपनी ने फ़िलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। सैमसंग ने इस टैब में पावरफुल साउंड के लिए 4 वाट के 2 स्पीकर दिए हैं। जो कि म्यूजिक लवर्स के लिए खास फीचर होगा। साथ ही ये टैबलेट 4G (LTE) नेटवर्क के साथ कम्फर्टेबल है।

<strong>फिंगरप्रिंट सेंसर और 3 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ ऑनर 5x</strong>फिंगरप्रिंट सेंसर और 3 जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ ऑनर 5x

जानिए सबसे बढ़ी स्क्रीन वाले गैलेक्सी व्यू टैब के अन्य ख़ास फीचर्स--

फीचर्स---

फीचर्स---

गैलेक्सी व्यू टैब में फुल एचडी 18.6 इंच का TFT LCD स्क्रीन है। इसका रेजोल्यूशन 1080x1920 है।

फीचर्स---

फीचर्स---

टैबलेट को पावरफुल बनाने के लिए सैमसंग ने इसमें 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है।

फीचर्स---

फीचर्स---

ये एंड्रॉइड के वर्जन 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फीचर्स---

फीचर्स---

इसमें 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया है।

फीचर्स---

फीचर्स---

इस टैबलेट में 2GB रैम दी गई है।

फीचर्स---

फीचर्स---

यह टैब 32GB और 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड की मदद से और बढ़ाया जा सकता है।

फीचर्स---

फीचर्स---

5700mAh बैटरी दी गयी है।

फीचर्स---

फीचर्स---

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac और USB ऑप्शन भी दिए गए हैं।

फीचर्स---

फीचर्स---

टैबलेट में नेटफ्लिक्स, हुलू, AOL, HBO Go और यूट्यूब जैसे ऐप्स प्री-इन्स्टॉल रहेंगे।

फीचर्स---

फीचर्स---

इसका डायमेंशन 451.8x275.8x11.9mm और वजन 2.65 किलोग्राम है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
samsung launched its awaiting tablet with a huge screen. This tablet comes with 18.4 inch screen. It has 2 GB ram and a 5700mah battery.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X