एयरटेल, आईडिया के आने वाले फ्री 4जी डाटा के बारे में जानिए सबकुछ

By Agrahi
|

रिलायंस जियो के प्लान ने अन्य टेलिकॉम कंपनियों तगड़ा कम्पटीशन तो दिया ही है, साथ ही उन्हें मजबूर भी कर दिया है। यूज़र्स खो देने के डर से अब एयरटेल, आईडिया जैसी कंपनियां सस्ते टैरिफ प्लान पेश करने पर मजबूर हैं, वरना उनके बुरे दिन बेहद बुरे दिन में भी बदल सकते हैं।

जानिए क्या है बेस्ट: रिलायंस जियो गीगाफाइबर या बीएसएनएल का बीबीजी 1199जानिए क्या है बेस्ट: रिलायंस जियो गीगाफाइबर या बीएसएनएल का बीबीजी 1199

कई सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफ़ोन और आईडिया सेलुलर ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में कटौती करना शुरू कर दिया है। साथ ही कई तरह के नए ऑफर्स भी पेश किए जा रहे हैं, जिसे वह अपने यूज़र्स को आकर्षित कर सकें।

फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट के जाल में फंसने से पहले जान लें ये 6 बातें!फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट के जाल में फंसने से पहले जान लें ये 6 बातें!

अब सुनने में आया है कि आईडिया सेलुलर और एयरटेल अपने फ्लैगशिप प्लान्स के प्राइस भी कम कर रहे हैं। दोनों टेलीकोज़ फ्री डाटा वैल्यू ऑफर कर रहे हैं। वह डाटा लिमिट बढ़ाकर सामान कीमत में प्लान दे रहे हैं।
आइए इन प्लान्स के बारे में जानते हैं विस्तार से-

6जीबी तक का डाटा कर सकते हैं यूज़

6जीबी तक का डाटा कर सकते हैं यूज़

एयरटेल के 1,498 4जी डाटा पैक के साथ यूज़र्स 6जीबी तक का डाटा पा सकते हैं। 1जीबी फ्री 4जी डाटा से तुलना में यह काफी अच्छा डाटा प्लान है।

50 रुपए प्रति जीबी डाटा

50 रुपए प्रति जीबी डाटा

यदि आप 6जीबी 4जी डाटा की लिमिट पर पहुंच जाते हैं तो आपको एडिशनल जीबी कम कीमत में मिल सकता है। यह करीब 51 रुपए से लेकर 57 रुपए तक के बीच में प्रति जीबी की दर से आपको मिल सकता है।

वैलिडिटी की सीमा एक साल तक बढ़ी

वैलिडिटी की सीमा एक साल तक बढ़ी

1,498 रुपए के डाटा रेट कटर पैक की वैलिडिटी बढ़कर एक साल तक की हो सकती है। इससे पहले इस पैक की वैलिडिटी 90 दिनों तक की थी।

749 रुपए पैक भी रिवाइज्ड होगा

749 रुपए पैक भी रिवाइज्ड होगा

कहा जा रहा है कि एयरटेल और आईडिया सेलुलर अपने 749 रुपए के प्लान में बदलाव होगा।

3जीबी डाटा 28 दिनों के लिए

3जीबी डाटा 28 दिनों के लिए

जानकारी के अनुसार ग्राहक 749 रुपए के डाटा पैक के तहत 3जीबी का फ्री 4जी डाटा 28 दिनों तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी लिमिट पहले 1जीबी थी। साथ ही यह छह महीने के लिए वैद्य है।

749 रुपए का पैक ज्यादा महंगा है

749 रुपए का पैक ज्यादा महंगा है

1,498 रुपए के पैक के तुलना करें तो 749 पैक ज्यादा महंगा लगता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
6 Important things to know about airtel and idea free 4G data plans. Read more about in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X