एयरटेल ने लॉन्च की अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, साथ में दो नए पैक भी

एयरटेल ने लॉन्च की अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग सेवा। साथ ही दो नए डट अपैक ऑफर भी।

By Agrahi
|

टेलिकॉम कंपनियां जियो को पटखनी देने की तैयारी में हैं। जैसे जैसे वेलकम ऑफर के पूरे होने का समय आ रहा है, वैसे ही टेलिकॉम ऑपरेटर्स अपने आकर्षक ऑफर लॉन्च कर रहे हैं।

इंटरनेट नहीं है फिर भी चलेगा पेटीएम ?इंटरनेट नहीं है फिर भी चलेगा पेटीएम ?

भारती एयरटेल ने गुरुवार को प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए दो नए बंडल पैक उतारे, जिसमें मुफ्त वॉयस कॉलिंग के अलावा डेटा का फायदा भी मिलेगा। कंपनी के यह नए पैक 145 और 345 रुपए के हैं।

145 रुपए पैक

145 रुपए पैक

कंपनी के अनुसार, 4जी फोन वाले उपभोक्ताओं के लिए 145 रुपए के पैक में 300 एमबी डेटा के साथ ही एयरटेल से एयरटेल लोकल और एसटीडी कॉल मुफ्त करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, बेसिक मोबाइल वाले उपभोक्ताओं को इस पैक में 50 एमबी डेटा मिलेगा, साथ ही एयरटेल से एयरटेल लोकल और एसटीडी कॉल मुफ्त करने की सुविधा मुफ्त मिलेगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

345 रुपए का पैक

345 रुपए का पैक

दूसरे पैक में जिसकी कीमत 345 रुपए रखी गई है। इसमें 4जी स्मार्टफोन वाले उपभोक्ताओं को 1 जीबी डेटा के साथ देश में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल करने की सेवा मिलेगी। वहीं, बेसिक फोन रखने वाले ग्राहकों को 50 एमबी डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त लोकल-एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी।

28 दिनों वैलिडिटी
 

28 दिनों वैलिडिटी

दोनों पैक की वैधता 28 दिनों की होगी और ये देश भर में उपलब्ध होंगे। इसकी यह कीमत दिल्ली सर्किल के लिए हैं। अन्य सर्किल में कीमतों में बदलाव हो सकता है।

50 एमबी डाटा मुफ्त

50 एमबी डाटा मुफ्त

एयरटेल के अनुसार जो यूज़र्स बेसिक मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं उन्हें दोनों ही डाटा पैक पर 50 एमबी का अतिरिक्त डाटा मिलेगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel launched unlimited free calling and two new packs. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X