हर डाटा ऑफर को टक्कर देने आ गया एयरटेल का नया प्लान!

एयरटेल अपने यूज़र्स के लिए हर दिन कुछ न कुछ नया ला रही है। अब एयरटेल ने रिलायंस जियो समेत अन्य टेलिकॉम के सस्ते टैरिफ प्लान को टक्कर देने के लिए एक और नए इंटरनेट डाटा ऑफर लाने की तैयारी कर ली है।

By Agrahi
|

एयरटेल भारती टेलिकॉम के सबसे दमदार नामों में से एक है। हाल ही में जब रिलायंस जियो ने अपने वेलकम ऑफर से सभी भारतीय यूज़र्स को टारगेट किया था उस समय अन्य सभी टेलिकॉम कंपनियों को काफी तगड़ा झटका लगा था।

<strong>31 दिसंबर नहीं बल्कि हमेशा के लिए मुफ्त रहेगी कॉलिंग!</strong>31 दिसंबर नहीं बल्कि हमेशा के लिए मुफ्त रहेगी कॉलिंग!

क्योंकि जियो अपने काम में सफल होती दिख रही थी। लेकिन एयरटेल ने इसे काफी अच्छे संभाला है, एयरटेल ने भी अपने यूज़र्स के लिए काफी शनदार प्लान ऑफर किए हैं जो कि यूज़र्स को लुभाने में कामयाब भी रहे हैं।

अब रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर का लाभ अगले साल भी उठाएंअब रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर का लाभ अगले साल भी उठाएं

एयरटेल अब एक अन्य नया टैरिफ प्लान लाने की तैयारी में है। जिसकी घोषणा कंपनी आने वाले कुछ समय में करेगी। यह प्लान सीमित सर्किलों में ही उपलब्ध होगा। एयरटेल के इस नए प्लान में 153 रुपए में 2जीबी 4जी डाटा मिलेगा। अन्य टेलिकॉम के मुकाबले यह प्लान काफी शानदार है।

<strong>अपने रिलायंस जियो 4जी की स्पीड बढ़ाएं, वो भी इस आसान ट्रिक से!</strong>अपने रिलायंस जियो 4जी की स्पीड बढ़ाएं, वो भी इस आसान ट्रिक से!

फिलहाल एयरटेल का यह प्लान उपलब्ध नहीं है, आने वाले समय में ही यह सभी को मिल पाएगा। चलिए जानते हैं कि आप कैसे इस प्लान को पा सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

कैसे पाएं ये प्लान?

कैसे पाएं ये प्लान?

सबसे पहले ध्यान रखें कि यह ऑफर केवल प्रीपेड कस्टमर्स के लिए हैं। इसके लिए आपको 153 रुपए का रिचार्ज किसी भी एयरटेल आउटलेट से कराना होगा। आपके खाते में 2जीबी 4जी डाटा आ जाएगा।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

28 दिन है वैलिडिटी

28 दिन है वैलिडिटी

एयरटेल के इस नए 153 रुपए के 4जी डाटा प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। हालाँकि यह प्लान लिमिटेड सर्किलों के लिए ही उपलब्ध है, जिसकि जानकारी कंपनी आने वाले दिनों में देगी।

जियो के प्लान से कैसे अलग है ये प्लान

जियो के प्लान से कैसे अलग है ये प्लान

अब यदि आप सोच रहे हैं कि यह प्लान कैसे अन्य से अलग है तो आपको बता दें कि यह हाल ही में टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाले आरजियो के प्लान से मिलता जुलता है। इस प्लान में 2जीबी 4जी प्लान ऑफर दिया जा रहा है। जिसमें कई सारे अन्य प्लान जैसे नाईट यूसेज, फ्री वॉइस कॉलिंग व अन चीजें शामिल है। लेकिन जियो के प्लान की वैलिडिटी 21 दिनों की है और इस प्लान के लिए यूज़र्स को पहले 299 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एयरटेल बनाम एयरटेल

एयरटेल बनाम एयरटेल

यदि आप फिलहाल की स्थिति पर नजर डालें तो आप देखेंगे कि एयरटेल ने हाल ही में 129 रुपए का 1जीबी डाटा और 15जीबी 4जी डाटा एक जीबी के शुल्क में मिलेगा। एयरटेल के ये ऑफर अब तक सुर्ख़ियों में हैं। हालाँकि इस बार यह अलग है। यदि आप इस ऑफर को ढंग से जानें तो इसमें 153 रुपए में 2जीबी का प्लान है जो कि अन्य को काफी टक्कर दे सकता है।

अन्य टेलिकॉम के लिए भी यही है

अन्य टेलिकॉम के लिए भी यही है

न केवल रिलायंस जियो बल्कि अन्य टेलिकॉम कंपनियां जैसे वोडाफोन, आईडीई सेलुलर, बीएसएनएल, एमटीएस इंडिया 1जीबी 4जी/3जी डाटा करीब 150 रुपए में ऑफ़र करती है। जबकि इससे अधिक के लिए आपको 250 रुपए तक चुकाने होंगे।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel to offer 2GB 4G data at rs 153 with no upfront cost. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X