एयरटेल के ये नए रिचार्ज पैक, जियो की कर देंगे छुट्टी

एयरटेल का नया रिचार्ज प्लान रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए तैयार है।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल एक बड़े और धांसू प्लान के साथ आई है। इस बार कंपनी ने इंटरनेशनल रोमिंग ग्राहकों को टारगेट में रखते हुए यह यह प्लान पेश किए हैं।

एयरटेल के ये नए रिचार्ज पैक, जियो की कर देंगे छुट्टी

नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक को एयरटेल ने 'स्मार्टपैक' का नाम दिया है। इस ऑफर में फ्री इनकमिंग कॉल्स, डाटा और टेक्स्ट मिलते हैं। साथ ही इन नए प्लान्स तीन अलग अलग वैलिडिटी के साथ आएंगे। जिसमें एक दिन, 10 दिन और 1 महीने का समय मिलेगा। यह अधिक यात्रा करने वालों के लिए खास होगा।

एयरटेल के इस 'स्मार्टपैक' का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले 149 रुपए का रिचार्ज कराना होगा, जिसकी वैलिडिटी 6 महीनों की होगी। यदि आप 149 रुपए का रिचार्ज नहीं कराते हैं तो आपको इस प्लान का कोई लाभ नहीं मिलेगा।

अनलिमिटेड एसएमएस

अनलिमिटेड एसएमएस

स्मार्टपैक के तहत मौजूद हर स्कीम में आपको अनलिमिटेड एसएमएस मिलेंगे जिसे आप प्लान की वैधता के हिसाब से इस्तेमाल कर पाएंगे। एक दिन की वैलिडिटी वाले पैक में आपको अनलिमिटेड एसएमएस मिलेंगे और 30 दिनों की वैलिडिटी वाले पैक में भी अनलिमिटेड एसएमएस मिलेंगे।

भारत में फ्री कॉल बैक

भारत में फ्री कॉल बैक

एयरटेल का यह शानदार स्मार्टपैक आपको 30 दिनों की वैधता के साथ 400 मिनट का फ्री वॉयस कॉल मिलेगा, जिसे आप भारत के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि एक दिन की वैधता वाला पैक 100 मिनट का फ्री वॉयस कॉल ऑफर करता है।

अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स
 

अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स

स्मार्टपैक में आगे आपको अनलिमिटेड इंटरनेट इनकमिंग कॉल्स मिलती हैं। जो कि यूएई और यूके को छोड़कर कहीं से भी हो सकती हैं। युएई यूज़र्स 400 मिनट और यूके यूज़र्स 100 मिनट तक की कॉल मुफ्त में ले सकते हैं।

3जीबी और 0.3 जीबी का मुफ्त डाटा

3जीबी और 0.3 जीबी का मुफ्त डाटा

इतना ही नहीं यूज़र्स एक महीने की वैलिडिटी वाले पैक के साथ 3जीबी 4जी डाटा मुफ्त पाएंगे। जबकि एक दिन वाले पैक में 300 एमबी डाटा मिलेगा।

499 रुपए से 4,999 रुपए तक

499 रुपए से 4,999 रुपए तक

स्मार्टपैक के ऑफर एक दिन की वैलिडिटी के साथ 499 रुपए से शुरू होती है। जो कि सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड के लिए मान्य है। इसका 649 रुपए का पैक यूएस, कनाडा, यूएई और यूके के लिए है।
30 दिनों के वैलिडिटी का पैक 2,499 रुपए का है जो थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर के लिए है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel Launched new tariff plan which will give tough competition to jio. These are some awesome International Roaming plan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X