आरजियो को चुनौती: वेलकम ऑफर को टक्कर दे रहे हैं ये सस्ते टैरिफ

वोडाफोन और एयरटेल समेत सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने नए और सस्ते टैरिफ लॉन्च कर रही है, ऐसा कर कंपनियां रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर को टक्कर देना चाहती हैं।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो के सुपर डुपर हिट रहे वेलकम ऑफर की अवधि अब समाप्त होने को है। जनवरी 2017 से कंपनी के टैरिफ प्लान भी लागू हो जाएंगे। हालाँकि कंपनी ने वेलकम ऑफर के खत्म होने के बाद ही अन्य ऑफर हैप्पी न्यू इयर ऑफर पेश करने का फैसला किया है। इस ऑफर के तहत यूज़र्स को साल 2017 मार्च तक मुफ्त सेवाएँ मिलेंगी, हालाँकि इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।

एंड्रायड फोन पर कैलकुलेटर में ऐसे हाईड करें सीक्रेट फाइल्स!एंड्रायड फोन पर कैलकुलेटर में ऐसे हाईड करें सीक्रेट फाइल्स!

आरजियो को चुनौती: वेलकम ऑफर को टक्कर दे रहे हैं ये सस्ते टैरिफ

आरजियो के मुफ्त सेवाओं वाले वेलकम ऑफर व सस्ते टैरिफ को टक्कर देने के लिए अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी कमर कस्ती हुई नज़र आ रही हैं। यही कारण है कि हाल ही में देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों एयरटेल, आईडिया और वोडाफोन ने अपने सस्ते और अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग के टैरिफ प्लान पेश कर दिए हैं।

2016 में सबसे बड़े फ्लॉप रहे ये टॉप हाई एंड स्मार्टफोन2016 में सबसे बड़े फ्लॉप रहे ये टॉप हाई एंड स्मार्टफोन

चलिए एक नज़र डालते हैं एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया के पेश किए गए इन सस्ते टैरिफ पर, जो कि यूज़र्स को लुभाने में कामयाब हो सकते हैं।

एयरटेल ऑफर्स

एयरटेल ऑफर्स

एयरटेल की बात करें तो एयरटेल ने हाल ही में दो नए टैरिफ पैक पेश किए हैं, जिनके तहत कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही इंटरनेट डाटा भी ऑफर कर रही है।

145 रुपए पैक

145 रुपए पैक

एयरटेल के 145 रुपए का पैक यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स उपलब्ध करता है, जो कि केवल एयरटेल से एयरटेल तक सिमित है। इसमें यूज़र्स को 300एमबी का 4जी डाटा मुफ्त मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों तक है।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

345 रुपए पैक

345 रुपए पैक

एयरटेल के जरिए लॉन्च हुए इस पैक में यूज़र्स को 345 रुपए में अनलिमिटेड एयरटेल से एयरटेल लोकल और एसटीडी कॉल्स करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यूज़र्स मुफ्त 1जीबी 4जी डाटा का लाभ भी उठा सकते हैं।

अतिरिक्त 50एमबी डाटा भी

अतिरिक्त 50एमबी डाटा भी

एयरटेल के इन दोनों पैक में 50एमबी अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा। लेकिन यह उन यूज़र्स को मिलेगा जो कि बेसिक मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसके अलावा वोडाफोन ने भी कुछ शानदार ऑफर अपने यूज़र्स के लिए ऑफर किए हैं। जो कि इस प्रकार हैं।

144 रुपए पैक

144 रुपए पैक

वोडाफोन के प्रीपेड यूज़र्स इन पैक्स का लाभ उठा सकते हैं। 144 रुपए के रिचार्ज के साथ यूज़र्स को देशभर में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और साथ ही 50एमबी डाटा भी मिलता है।

344 रुपए

344 रुपए

कंपनी के दूसरे पैक की कीमत 344 रुपए है, इस पैक में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1जीबी डाटा मिलेगा। इसका लाभ 4जी यूज़र्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ उठा सकते हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel, Vidafone and Idea all are ready with their super cheap tariff plans to compete with Rjio. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X