बीएसएनएल ने लांच किये 200 और 399 रुपए के नए ईविडो डेटा प्‍लान

|
बीएसएनएल ने लांच किये 200 और 399 रुपए के नए ईविडो डेटा प्‍लान

भारत संचार निगम (बीएसएनएल) ने हाईस्‍पीड इंटरनेट सर्फिंग लवर्स के लिए नया ईवीडो डेटा प्‍लॉन लांच किए हैं। 200 रुपए और 399 रुपए के नए डेटा प्‍लॉन की मदद से यूजर 3.1 एमबीपीएस और 1.8 एमबीपीएस स्‍पीड का लाभ उठा सकता है।

पढ़ें: बीएसएनएल ने लांच किए 5 नए शानदार ऑफर

 

नए ईवीडो डेटा प्‍लान के तहत येजर को 200 रुपए में 2 जीबी डेटा और 399 रुपए में 5 जीबी डेटा मिलेगा। अगर बाजार में इस समय नजर डालें तो बीएसएनएल के अलावा टाटा डोकोमो, रिलायंस नेटकनेक्‍ट, टाटा डोकोमो सीडीएम और एमटीएस के भी कई डेटा प्‍लॉन उपलब्‍ध हैं जो बीएसएनएल के ईवीडो प्‍लॉन से मिलते जुलते प्‍लॉन दे रहें हैं।

 

पढ़ें: 2जी के दामों में मिल रहा है 3जी डेटा

हम आपको बता दें इस समय बीएसएनएल की ईवीडो सर्विस भारत में सबसे कम कीमत में डेटा उपलब्‍ध करवा रही है। यूजर चाहें तो हर महिने 750 रुपए में हर महिने अनलिमिटेड डेटा प्‍लॉन का लाभ उठा सकता है।

पढ़ें: रिलायंस, टाटा डोकोमो और आईडिया नेटसेटर 3जी लेटेस्‍ट प्‍लान

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X