इस नेटवर्क के साथ जनवरी 2017 से करें मुफ्त वॉयस कॉल!

बीएसएनएल जल्द ही अपनी नई सेवा शुरू करने वाला है जो कि यूज़र्स को फ्री वॉयस कॉल्स की सुविधा देगी।

By Agrahi
|

बीएसएनएल ने अपने सबसे लेटेस्ट ऑफर में एक शानदार टैरिफ प्लान पेश किया है। यह नया प्लान जनवरी 2017 से लागू होगा। अपने इस नए प्लान में बीएसएनएल यूज़र्स को फ्री वॉयस कॉल का खास तोहफा दे रही है। ऐसा कंपनी ने जियो के मुफ्त वॉयस कॉल ऑफर के देशभर में बेहद पसंद किए जाने और हिट होने के बाद ही किया है। बता दें कि रिलायंस जियो 4जी का वेलकम ऑफर इस समय टेलिकॉम सेक्टर में सबसे हिट है।

 

कैसे पाएं घर बैठे रिलायंस जियो सिमकैसे पाएं घर बैठे रिलायंस जियो सिम

इस नेटवर्क के साथ जनवरी 2017 से करें मुफ्त वॉयस कॉल!

इस महीने की शुरुआत में बीएसएनएल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने बताया था कि वह कुछ इस तरह का प्लान पेश करेंगे जो कि जियो की तरह ही बेहतर सुविधा वाला होगा। अब कंपनी ने इसे कन्फर्म भी कर दिया है।

मेजू प्रो 6एस हुआ लॉन्च, इस फोन में हैं कई धमाकेदार फीचर्समेजू प्रो 6एस हुआ लॉन्च, इस फोन में हैं कई धमाकेदार फीचर्स

रिलायंस जियो असल में काफी कम रेट में टैरिफ प्लान पेश करता है। हालाँकि उनके टैरिफ प्लान अभी उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि दिसंबर 31 तक जियो की सभी सेवाएं मुफ्त हैं। चलिए जानते हैं बीएसएनएल अपने इस ऑफर क्या देने वाला है।'

फ्री वॉयस कॉल्स

फ्री वॉयस कॉल्स

बीएसएनएल का यह अब तक का सबसे बड़ा कदम है। रिलायंस जियो और बीएसएनएल काफी असमान हैं। एक ओर जहां बीएसएनएल की 4जी सेवाएं अभी पूरी तरह से शुरू होनी हैं वहीं जियो पूरी तरह से 4जी है। जियो फ्री वॉयस कॉल्स के लिए VoLTE का इस्तेमाल करता है। जबकि बीएसएनएल अपनी सेवा कैसे देगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

VoLTE से कोई मतलब नहीं

VoLTE से कोई मतलब नहीं

जैसे कि हमने आपको बताया है कि जियो VoLTE के जरिए फ्री की सेवाएं दे रहा हैं, लेकिन ऐसा बीएसएनएल के साथ नहीं होने वाला है। जबकि बीएसएनएल के बारे में कहा जा रहा है कि वह VoLTE का इस्तेमाल नहीं करेगा, जिसका मतलब है फ्री सामान्य वॉयस कॉल्स। यह कमाल होगा।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

2जी और 3जी यूज़र्स के लिए भी मुफ्त कॉल्स
 

2जी और 3जी यूज़र्स के लिए भी मुफ्त कॉल्स

बीएसएनएल के इस प्लान की सबसे खास बात है कि यह 2जी और 3जी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। ऐसा सिली भी है क्योंकि कंपनी एकदम से अपना इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड नहीं कर सकती है।

ब्रॉडबैंड यूज़र्स के लिए भी है

ब्रॉडबैंड यूज़र्स के लिए भी है

बीएसएनएल के डायरेक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि कई यूज़र्स घर पर अधिक समय बिताते हैं। अब ऐसे में ब्रॉडबैंड यूज़र्स के लिए भी इस ऑफर को पेश करने में यूज़र्स के लिए काफी फायदा होगा।

2-4 रुपए कीमत

2-4 रुपए कीमत

बीएसएनएल हर टेलिकॉम कंपनी से आगे रहना चाहता है, चाहे वो एयरटेल और रिलायंस जियो। बीएसएनएल अपना जीरो वॉयस टैरिफ प्लान 2 से 4 रुपए का रख सकती है। जो कि शानदार है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL to Offer Free Voice Calls from January 2017. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X