जनवरी से ये होंगे रिलायंस जियो 4जी प्लान, देखिए यहां!

रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर साल के अंत में यानी कि 31 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। इसके बाद यदि यूज़र्स जियो की सेवाएं इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें जियो के इन प्लान्स में से किसी एक को चुनना होगा।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो 4जी सिम पर फिलहाल वेलकम ऑफर चल रहा है। इस ऑफर में यूज़र्स को सभी सेवाएं मुफ्त मिल रही हैं। जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड मैसेज की सुविधा शामिल है। यह ऑफर यूज़र्स के लिए 31 दिसंबर तक चलेगा। जिसके बाद यूज़र्स को जियो का कोई प्लान इस्तेमाल करना होगा।

 

ऐसे 1 रुपए में खरीदें वनप्लस 3 स्मार्टफोन!ऐसे 1 रुपए में खरीदें वनप्लस 3 स्मार्टफोन!

वेलकम ऑफर खत्म होने के बाद, जो भी यूज़र्स जियो की सेवाएँ आगे भी इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए कंपनी ने कई प्लान पेश किए हैं। जो कि जियो ऑफर की तरह ही आकर्षक है। यूज़र्स इनमें से ही कोई एक प्लान चुन कर अपने जियो नंबर को रिचार्ज करा सकते हैं।

एयरटेल यूज़र्स इस आसान ट्रिक से पाएं एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा!एयरटेल यूज़र्स इस आसान ट्रिक से पाएं एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा!

वेलकम ऑफर की बात करें तो सुनने में यह भी आ रहा है कि रिलायंस जियो अपन यह ऑफर 2017 मार्च तक के लिए बढ़ा सकती है। जिससे यूज़र्स अगले साल भी मार्च माह तक वॉयस कॉल, 4जी डाटा और मैसेज का लाभ उठा सकते हैं।

जियो का असर: आईडिया ने 51 रुपए में दिया सालभर का इंटरनेट!जियो का असर: आईडिया ने 51 रुपए में दिया सालभर का इंटरनेट!

जियो का ऑफ़र बढ़ेगा या नहीं यह तो नहीं, चलिए तब तक नज़र डालते हैंजियो का ऑफ़र बढ़ेगा या नहीं यह तो नहीं, चलिए तब तक नज़र डालते हैं

जियो बेस प्लान

जियो बेस प्लान

रिलायंस जियो का बेस प्लान कुछ अलग नहीं है। किसी भी सेवा में यदि आपने कोई भी प्लान या टैरिफ के लिए सब्सक्राइब नहीं करते हैं तो आप उस सिम पर जो भी करेंगे उसका शुल्क आपको देना होगा। जैसे कॉल, मैसेज और डाटा कंज्यूम व अन्य।

होम सर्किल के लिए जियो बेस टैरिफ

होम सर्किल के लिए जियो बेस टैरिफ

यदि आप रिलायंस जियो नंबर का इस्तेमाल अपने होम सर्किल में कर रहे हैं तो आपको नेचे दिया शुल्क देना होगा-
वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी, ऑन/ऑफ नेटवर्क)- 2पैसे/सेक
वीडियो कॉल (लोकल, एसटीडी, ऑन/ऑफ नेटवर्क)- 5पैसे/सेक
एसएमएस (लोकल, एसटीडी)- रु.5/एसएमएस
4जी डाटा- 0.5पैसे/10केबी

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

रोमिंग जियो बेस टैरिफ
 

रोमिंग जियो बेस टैरिफ

यदि आप रिलायंस जियो नंबर का इस्तेमाल रोमिंग पर करते हैं तो आपके शुल्क ऐसे होंगे-
लोकल आउटगोइंग वॉयस कॉल्स- 80पैसे/मिनट
एसटीडी आउटगोइंग वॉयस कॉल्स- रु.1.15/मिनट
इनकमिंग वॉयस कॉल्स-45पासी/मिनट
एसएमएस (लोकल,एसटीडी,इंटरनेशनल)- 25पैसे/38पैसे/रु.5 प्रति एसएमएस
4जी डाटा 0.5पैसे/10केबी

बेस टैरिफ थोड़ा महंगा है

बेस टैरिफ थोड़ा महंगा है

रिलायंस जियो का बेस टैरिफ, स्टैण्डर्ड टैरिफ प्लान्स से थोड़ी अधिक कीमत का है। जब आपका वेलकम ऑफर खत्म हो जाएगा तब आपको बेस टैरिफ में माइग्रेट किया जाएगा। आपको कोई एक टैरिफ प्लान लेना होगा जो कि 19 रुपए से 4999 रुपए तक है।

कोई मुफ्त कॉल्स नहीं है

कोई मुफ्त कॉल्स नहीं है

यदि आपने जियो के किसी टैरिफ प्लान के लिए सब्सक्राइब नहीं किया है, तो फ्री वॉयस कॉल्स का ऑफ़र नहीं ले पाएंगे। बेस प्लान के साथ आप इस ऑफर का लाभ नहीं ले सकते हैं।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here Are Reliance Jio 4G Plans After Welcome Offer from Jan 2017. Read more about this in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X