फ्री इंटरनेट के बाद कितना महंगा पड़ेगा रिलायंस जियो का 10जीबी इंटरनेट?

By Agrahi
|

रिलायंस जियो ने अपने वेलकम ऑफर से भारत के टेलिकॉम सेक्टर में महा बदलाव ला दिया है। जैसे हर दिन टेक्नोलॉजी कंपनियां स्मार्टफोन लॉन्च करती थीं, कुछ वैसे ही भारत में टेलिकॉम कंपनियां टैरिफ प्लान और ऑफर पेश करती हैं। जाहिर है हर कोई पाने यूज़र्स को खोना नहीं चाहता है। खैर जो भी हो रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर का जवाब नहीं है। आप इस ऑफर के तहत अनलिमिटेड डाटा इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, अनलिमिटेड एसएमएस और रोमिंग से मुक्ति।

एयरटेल ऑफर : 33 रुपए में महीने भर का इंटरनेट डाटाएयरटेल ऑफर : 33 रुपए में महीने भर का इंटरनेट डाटा

जियो की 4जी स्पीड का भी जवाब नहीं है। रिलायंस जियो 4जी सिम पाने में भले ही कई लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन यह 4जी सिम के मिलने के बाद सब वसूल हो जाएगा। इतना ही नहीं रिलायंस जियो की फ्री सुविधाओं की वैलिडिटी खत्म होने के बाद कंपनी के टैरिफ भी काफी शानदार हैं।

अपने लैपटॉप में ऐसे यूज़ करें रिलायंस जियो 4जी इंटरनेट, तूफान है स्पीड!अपने लैपटॉप में ऐसे यूज़ करें रिलायंस जियो 4जी इंटरनेट, तूफान है स्पीड!

अब हम आपको बताते हैं कि रिलायंस जियो का 10जीबी इंटरनेट आपको कितना महंगा पड़ेगा। आरकॉम सीडीएमए यूज़र्स के लिए ख़ुशी की खबर है। हाल ही में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार आरकॉम सीडीएमए यूज़र्स यदि रिलायंस जियो 4जी में माइग्रेट करना चाहते हैं उनको 10जीबी इंटरनेट डाटा केवल 93रुपए के कम शुल्क में मिलेगा।

रिलायंस जियो को सबसे बड़ा डर : आईडिया का 9जीबी फ्री इंटरनेट डाटा ऑफररिलायंस जियो को सबसे बड़ा डर : आईडिया का 9जीबी फ्री इंटरनेट डाटा ऑफर

आरकॉम यूज़र्स पा सकते हैं यह ऑफर

आरकॉम यूज़र्स पा सकते हैं यह ऑफर

रिलायंस कम्युनिकेशन के यूज़र्स इस खास ऑफर को पा सकते हैं। जो सब्सक्राइबर आरकॉम सीडीएमए सेवाओं का लाभ उठा रहें हैं उनको यह आकर्षक ऑफर मिल सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर केवल कुछ ही सर्किलों के आरकॉम सीडीएमए यूज़र्स के लिए है।

10जीबी 4जी डाटा 93 रुपए में!

10जीबी 4जी डाटा 93 रुपए में!

जी हां! अपने सही सुना। रिलायंस जियो नेटवर्क आरकॉम सीडीएमए यूज़र्स को, जो जियो की सेवाएं पाना चाहते हैं उन्हें 93 रुपए में 10जीबी डाटा का प्लान ऑफर कर रही है। यानी कि आपको मिलेगा 9 रुपए प्रति जीबी डाटा। यह कुछ सर्किलों में 97 रुपए भी हो सकता है।

90% आरकॉम यूज़र्स चाहते हैं रिलायंस जियो 4जी
 

90% आरकॉम यूज़र्स चाहते हैं रिलायंस जियो 4जी

रिलायंस जियो 4जी की सेवाओं की जबसे घोषणा हुई है, तभी से हर कोई इस पर हाथ आजमाना चाहता है। लेकिन यदि आरकॉम यूज़र्स की बात करें तो करीब 90% यूज़र्स ने रिलायंस जियो 4जी सेवा अपना ली है या अपनाना चाहते हैं।

बेहद कम कीमत में 4जी डाटा

बेहद कम कीमत में 4जी डाटा

रिलायंस जियो के 93 रुपए में 10जीबी इंटरनेट डाटा के इस ऑफर से यूज़र्स बेहद कम कीमत में 4जी सेवाएं पा सकते हैं। यह अब तक का सबसे सस्ता 4जी प्लान है।

सीडीएमए सेवाओं का होगा विस्तार

सीडीएमए सेवाओं का होगा विस्तार

रिलायंस कम्युनिकेशन अपनी सीडीएमए सेवाओं का भारत में विस्तार करने वाली है। यानी कि अब लगभग हर जगह आपको आरकॉम की सीडीएमए सेवाएं मिलेंगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Here's How to Get 10 GB 4G Data from Reliance Jio at Just Rs. 93. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X