जियो प्राइम या एयरटेल ऑफर, क्या है आपके लिए बेस्ट?

रिलायंस जियो प्राइम या फिर एयरटेल स्पेशल ऑफर, क्या लेंगे आप?

By Agrahi
|

रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप पाने के लिए आपके पास बस एक ही दिन का समय रह गया है। कल यानी 31 मार्च तक यदि जियो यूज़र्स प्राइम मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं तो वह इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसी के साथ बता दें कि हैप्पी न्यू इयर ऑफर की अवधि भी खत्म हो जाएगी।

 
जियो प्राइम या एयरटेल ऑफर, क्या है आपके लिए बेस्ट?

रिलायंस जियो की 99 रुपए वाली इस 1 साल की मेंबरशिप को चुनौती देने के लिए एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने ऑफ़र पेश किये हैं। इन ऑफर्स में अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर इंटरनेट डाटा भी दिया जा रहा है।

आज हम इस आर्टिकल में बात कर रहे हैं रिलायंस जियो और एयरटेल के पेश किए उन ऑफर्स की जिनका आप लाभ उठा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे जियो की मेंबरशिप के लिए एक दिन बाकी है।

रिलायंस जियो

रिलायंस जियो

हैप्पी न्यू इयर प्लान का लाभ आगे तक उठाने के लिए आप जियो की 99 रुपए वाली प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं। इस मेंबरशिप कई आकर्षक प्लान मौजूद हैं जो कि प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूज़र्स के लिए हैं। इसके टैरिफ की शुरुआत प्रीपेड यूज़र्स के लिए 19 रुपए से होती है, जबकि पोस्टपेड के लिए यह 303 रुपए से शुरू होता है। 19 रुपए में आपको 200 एमबी डाटा मिलता है, वहीं यदि आप 303 रुपए का रिचार्ज करवाएं तो आपको 28 जीबी का डाटा मिलेगा, पोस्टपेड यूज़र्स के लिए यह 30 जीबी है। प्राइम यूज़र्स को हैप्पी न्यू इयर ऑफर की सबही सुविधाएं मिलती हैं।

नॉन प्राइम मेंबरशिप
 

नॉन प्राइम मेंबरशिप

रिलायंस जियो के जो प्रीपेड यूज़र्स प्राइम मेंबरशिप नहीं लेते हैं उनके लिए भी 19 रुपए से टैरिफ शुरू होते हैं , जिसमें उन्हें 100 एमबी डाटा ही मिलता है। इसके अलावा यदि वो 303 रुपए का प्लान लें तो केवल 2.5जीबी डाटा मिलेगा, जो कि प्राइम के मुकाबले न के बराबर है।

एयरटेल

एयरटेल

एयरटेल की बात करें तो एयरटेल ने भी अपने यूज़र्स के लिए शानदार प्लान पेश किए हैं, जो जियो को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। एयरटेल के 345 रुपए प्लान में यूज़र्स को 28जीबी 3जी/4जी डाटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है।

ये है ट्विस्ट

ये है ट्विस्ट

एयरटेल के इस ऑफर में नोट करने वाली खास बात यह है कि 345 रुपए के इस रिचार्ज पर यूज़र्स 1 जीबी डाटा हर दिन कि लिमिट पर इस्तेमाल कर पाएंगे। जिसमें 500 एमबी सुबह 6 बजे से मध्यरात्री और अन्य 500एमबी डाटा रात से सुबह तक के लिए होगा। साथ ही यह रिचार्ज 31 मार्च से पहले करना होगा। एयरटेल के इस ऑफर के साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio Prime vs Airtel offers: Which one is best for you? Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X