जियो 4जी सिम चाहिए, ऐसे खरीदें ऑनलाइन वो भी मुफ्त!

By Agrahi
|

मार्केट में आने के बाद से अब तक रिलायंस जियो के नाम की हलचल कम नहीं हुई है। रिलायंस जियो 4जी सिम के लिए आज भी कई डिजिटल स्टोर्स पर लम्बी कतारें लग रही हैं। यह सब न केवल जियो के वेलकम ऑफर को देखते हुए है बल्कि जियो के सस्ते टैरिफ प्लान के लिए भी है।

100Mbps स्पीड देगा एयरटेल, अब जियो समेत सबकी होगी छुट्टी!100Mbps स्पीड देगा एयरटेल, अब जियो समेत सबकी होगी छुट्टी!

जियो के बाद हालाँकि कई बड़ी टेलिकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल, आईडिया, वोडाफ़ोन ने भी सस्ते टैरिफ प्लान पेश कर यूज़र्स को लुभाने की पूरी कोशिश की है। इसमें बीएसएनएल ने भी काफी शानदार इंटरनेट डाटा प्लान पेश किए हैं जो कि यूज़र्स को पसंद भी आ रहे हैं।

24 रुपए में पाएं 28 दिनों का इंटरनेट डाटा!24 रुपए में पाएं 28 दिनों का इंटरनेट डाटा!

लेकिन इन सब के बावजूद जियो 4जी सिम की डिमांड में कोई फर्क नहीं पड़ा है। यही कारण है कि कई रिलायंस डिजिटल स्टोर्स में जियो का सिम आउट ऑफ़ स्टॉक है।

रिलायंस जियो और एयरटेल 4जी क्या है दोनों में अंतर!रिलायंस जियो और एयरटेल 4जी क्या है दोनों में अंतर!

जो भी यूज़र्स जियो 4जी सिम खरीदना चाहते हैं उनके लिए इस सिम को पाने का अब एक और तरीका है, और ये है ऑनलाइन तरीका। जी हाँ अब आपको अपना जियो 4जी सिम ऑनलाइन आर्डर करने पर मिल सकते है। जानिए कैसे।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

जियो की होम डिलीवरी याद है!

जियो की होम डिलीवरी याद है!

आपको याद होगा कुछ ही समय पहले हमने आपको जियो की होम डिलीवरी के बारे में बताया था। जिसमें हमने कहा था कि अब जियो खुद आपके पास आएगा। अब अन्य खबर के अनुसार पता चला है कि जियो ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

199 रुपए देने होंगे

199 रुपए देने होंगे

एक वेबसाइट http://aonebiz.in/ इसे बेचने का दावा कर रही है। जिसमें जियो 4जी सिम को ऑनलाइन मुफ्त में उपलब्ध है। आपको केवल इसकी होम डिलीवरी के लिए रुपए देने होंगे। इसमें आपको करीब 199 रुपए में यह सिम मिल सकता है।

आसान है ये तेरीका

आसान है ये तेरीका

जियो 4सिम को ऑनलाइन पाने के लिए यह काफी आसान तरीका है। आपको एक फॉर्म फिल करना होगा, जिसमें नाम, नंबर और ईमेल आईडी आपको देनी होंगी। बस और आपका सिम आपके पास आ जाएगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रूफ सबमिट करें

प्रूफ सबमिट करें

जो भी जरुरी डॉक्यूमेंट और प्रूफ सिम के लिए चाहिए वो आपको सबमिट करने होंगे। आपको अपनी आईडी देनी होगी, फोटोग्राफ आदि भी जमा करना हगा। साईट के अनुसार यह सिम 7-10 दिनों में पहुंच जाएगा।

जियो डाँगल भी है मौजूद

जियो डाँगल भी है मौजूद

रिलायंस जियो सिम के बाद कहा जा रहा है कि रिलायंस जियो डाँगल भी होम डिलीवरी के लिए उपलब्ध है। जो कि आपको 1,999 रुपए की कीमत में मिल जाएगा।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance jio is available online, Could it be a scam? Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X